ध्वनि प्रदुषण पर नारे Slogan on Noise Pollution in Hindi

Slogan on Noise Pollution in Hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं ध्वनि प्रदूषण पर हमारे द्वारा लिखित नारे. ध्वनि प्रदूषण एक ऐसा प्रदूषण है जो हमारे दैनिक क्रियाकलापों में काफी बाधा उत्पन्न कर सकता है. आजकल के इस आधुनिक युग में ध्वनि प्रदूषण को रोकना बेहद जरूरी है चलिए पढ़ते हैं ध्वनि प्रदूषण पर हमारे इन नारो को

ध्वनि प्रदुषण पर नारे
ध्वनि प्रदुषण पर नारे
  • ध्वनि प्रदूषण से हम बचे, अपनी परेशानी से हम बचे

 

  • ध्वनि प्रदूषण से बचे चले, पढ़ने में मन लगाए चले

 

  • ध्वनि प्रदूषण फैला है, शहरों में यह फैला है

 

  • ध्वनि प्रदूषण को रोकते चले, अपनी समस्याओं का हल करते चलें

 

  • पटाको के शोर-शराबे को कम करें, ध्वनि प्रदूषण को रोकने का प्रयत्न करें

 

  • हम सबने अब ये ठाना है, ध्वनि प्रदूषण को दूर भगाना है

 

  • ध्वनि प्रदूषण को दूर करे, हर परेशानी से बचे चले

 

  • शहरों में डेरा डाला है, ध्वनि प्रदूषण ने डेरा डाला है

 

  • बड़े बड़े उद्योगों से आवाज आती हैं, ध्वनि हमें बहुत सताती है

 

  • ध्वनि हमें बहुत सताती है, पढ़ाई से मन दूर हटाती है

 

  • अब हम जागरूक हो जाए, ध्वनि प्रदूषण को दूर भगाएं

 

  • ध्वनि प्रदूषण को रोके हम, बच्चों के भविष्य को बचाएं हम

 

  • ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठाएं, अब हम जागरूक हो जाएं

 

  • ध्वनि प्रदूषण से बचे रहे, शहरों से अच्छा गांव में रहे

 

  • ध्वनि प्रदूषण से राहत मिलेगी तभी परीक्षा की तैयारी ठीक से होती रहेगी

 

  • ध्वनि प्रदूषण से बचे चले, कई परेशानियों से हम बचे चले

 

  • ध्वनि प्रदूषण से परेशानी होती है, छात्रों को परेशानी होती है

 

  • औद्दोगिक क्रांति आई है तबसे ध्वनि प्रदुषण छाई है

 

  • हम जागरुक होते चले, देश को ध्वनि प्रदूषण से बचाते चले

 

  • ध्वनि प्रदूषण से बचे चले, हर नागरिक को जागरुक करते चले

 

  • टीवी, रेडियो को कम करो, ध्वनि प्रदूषण से बचने का प्रयत्न तुम करो

 

 

यदि आपको हमारे ध्वनि प्रदूषण पर लिखे ये नारे Slogan on Noise Pollution in Hindi पसंद आये हो तो इन्हें अपने दोस्तों में शेयर जरुर करे.

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *