रॉकी और शेरू की कहानी Rocky aur sheru two dog loyalty story

Rocky aur sheru two dog loyalty story

राजेश के पिता ने अपने परिवार के साथ जीवन बिताने के लिए एक बहुत ही सुंदर घर बनाया था परिवार के सभी सदस्य मिलजुलकर रहते थे। इस सुंदर से घर की देखरेख के लिए राजेश के पिता ने एक चौकीदार रखा हुआ था लेकिन चौकीदार कुछ चोरों के साथ में मिल गया और जिस घर की देखरेख वह बहुत सालों से कर रहा था उसी घर में उसने चोरी करवाई, इस हादसे से पूरे परिवार वाले काफी चिंतित थे।

Rocky aur sheru two dog loyalty story
Rocky aur sheru two dog loyalty story

एक दिन राजेश अपने पिता के साथ टहलने के लिए गया हुआ था तभी उसको दो कुत्ते दिखाई दिए। राजेश अपने पिता से उन दोनों कुत्तों को साथ में लेकर चलने को कहने लगा। राजेश के बार बार कहने पर आखिर पिताजी को राजेश की बात मानना पड़ी और दोनों कुत्तों को वो साथ में ले चले गए। राजेश ने अपने दोनों कुत्तों का नाम रखा एक कुत्ते का नाम रॉकी एवं दूसरे का नाम शेरू।

रॉकी और शेरू को घर के दरवाजे पर बाँध दिया जाता था जब भी कोई अजनबी व्यक्ति घर में प्रवेश करने की कोशिश करता तो रोकी और शेरू भोंकने लगते थे वह अपने मालिक के घर की देखरेख बहुत ही अच्छी तरह से करते थे।

एक दिन रात के समय घर में सब सो रहे थे तभी अकस्मात ही रात के 2:00 बजे कुछ चोर राजेश के घर की ओर बढ़े तभी दोनों कुत्ते रॉकी और शेरू भोकने ही वाले थे कि इतने में ही एक चोर ने रोकी का मुंह बंद करके उसको गाड़ी में डाल लिया अब दूसरा चोर शेरू के चिल्लाने से पहले उसको पकड़कर ले जाने लगता है तब शेरू समझ गया होता है कि अब ये चोर मालिक के घर में घुसकर चोरी करना चाहते हैं इसलिए शेरू चोरों के हाथों से छूटने की कोशिश करता है और अपना मुंह छुड़ाकर जोर से भौखने लगता है तभी शेरु की आवाज सुनकर पूरा परिवार जाग जाता है और समझ जाता है कि जरूर ही कुछ गड़बड़ है।

इधर चोर शेरू को भी पकड़कर उसका मुंह बांधकर गाड़ी में डाल देता है यह दृश्य राजेश खिड़की में से देख रहा था वह अपने पिता को बताता है और राजेश के पिताजी पुलिस को फोन लगाते हैं। चोर घर में घुसे इससे पहले ही पुलिस मौके पर आ जाती है और सभी चोरों को पकड़ के लेे जाती हैं।

पूरा परिवार रोकी और शेरू की बहादुरी एवं वफादारी के लिए उनका ऋणी हो जाता है वास्तव में आजकल के जमाने में कई बार देखा जाता है कि हम मनुष्यों से ज्यादा जानवर वफादार होते हैं।

दोस्तों हमारी यह कहानी Rocky aur sheru two dog loyalty story आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं, हमारी इस कहानी को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *