स्कूल खुलने से रिलेटेड कविता Poem on school in hindi

स्कूल खुलने से रिलेटेड कविता

दोस्तों नमस्कार, जैसे कि आप जानते हैं कि कोरोना के प्रकोप की वजह से भारत देश में स्कूल बंद कर दिए गए और ऑनलाइन शिक्षा पर विशेषकर जोर दिया गया।

धीरे-धीरे कुछ जगह पर स्कूल खोलना प्रारंभ हुआ है। आने वाले कुछ समय में जब कोरोनावायरस पूरी तरह से खत्म हो जाएगा या वैक्सीन की वजह से हम उसे रोकने में सक्षम होंगे तब स्कूल खुलेंगे। आज हमने स्कूल खुलने से संबंधित एक कविता लिखी है आप हमारी इस कविता को जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं हमारी आज की इस कविता को

कितना बुरा था यह कोरोना काल

हर काम इसने प्रभावित किया

स्कूल के बच्चों को भी परेशान किया

अब गुजर जाए ये कोरोना काल

 

अब वैक्सीन की तैयारी हो गई है

जीवन में एक नई आस आ गई है

अब खुलेंगे हमारे स्कूल

क्योंकि स्कूल खोलने की तैयारी हो गई है

 

स्कूल अब खुलेंगे

हम सब दोस्त अब मिलेंगे

स्कूल के मैदान में खेलेंगे

गुरुओं के ज्ञान को ले लेंगे

 

अब हमको बात समझ आ गई है

स्कूल जाने की तैयारी हो गई है

ज्ञान पाने की मन में आ गई है

स्कूल खुलने की खुशी हो गई है

दोस्तों हमारे द्वारा लिखी ये कविता स्कूल खुलने से रिलेटेड कविता आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब करना ना भूले, जिससे इसी तरह की कविताएं हम आपके लिए लिख सके है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *