स्वच्छता पर कविता Poem on swachata in hindi

Poem on swachata in hindi

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में हम हमारे द्वारा लिखित एक स्वरचित कविता पढ़ेंगे दोस्तों जैसे की हम सभी जानते हैं कि स्वच्छता रखना बेहद जरूरी है अगर हम अपने घर को,स्कूल को,कॉलेज को,अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखते हैं तो वास्तव में हम बहुत सारे रोगों से बच सकते हैं इसी के साथ में हमें और हमारे परिवार वालों को उस वातावरण में रहने में अच्छा महसूस होता है वास्तव में स्वच्छता रखना एक बहुत बड़ी सुरक्षा अपनाना है.आज हम स्वच्छता के ऊपर ही मेरे खुद के द्वारा लिखी एक कविता पढ़ेंगे तो चलिए पढ़ते हैं स्वच्छता पर लिखी इस कविता को

Poem on swachata in hindi
Poem on swachata in hindi

स्वच्छता ही सुरक्षा है
स्वछता से सब कुछ अच्छा है
संक्रमण से दूर रहना है तो
स्वच्छता ही अपनाना है

परिवार की खुशहाली के लिए
बस स्वच्छता ही अपनाना है
समाज में इस देश में
बस स्वच्छता ही अपनाना हैं

स्वछता के बगैर हर कोई बीमार हो जाता है
जीवन में मुसीबतों से लगातार जूझता जाता है
खुशियों से उसका नाता टूटता जाता है
अंधकार के बगैर जीवन में कुछ ना नजर आता है

स्वच्छता को अपनाते जाओ
जीवन में खुशियों को समेटते जाओ
हाथ धोकर ही हमें खाना खाना चाहिए
हाथ धोए बगैर कुछ ना हमें करना चाहिए

स्वच्छ वातावरण में रहकर हमें स्वस्थ बनना चाहिए
दुसरो के स्वास्थ्य के लिए भी वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए.

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गई ये कविता Poem on swachata in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *