संयुक्त परिवार पर कविता Poem on joint family in hindi

दोस्तों वास्तव में संयुक्त परिवार में रहना बहुत ही आनंददाई होता है.संयुक्त परिवार में दादा-दादी, मम्मी पापा, भाई बहन सभी मिलजुलकर एक दूसरे के साथ अच्छा व्यावहार करके खुशी खुशी रहे तो मुझे ऐसा लगता है की उस परिवार से ज्यादा सुखी और समृद्ध कोई नही हो सकता.आज के आधुनिक युग में बदलते जमाने के साथ संयुक्त परिवार बहुत ही कम बचे हैं. वास्तव में संयुक्त परिवार बहुत खुशी देता है साथ में मिलजुलकर त्यौहार मनाना,हर दुख में एक दूसरे का सहयोग ख़ुशी देता है.चलिए पढ़ते है संयुक्त परिवार पर लिखित हमारी स्वरचित कविता को

Poem on joint family in hindi
Poem on joint family in hindi

image source-https://www.elixiruniverse.com/values-of-joint-family-system/

 

मिलजुलकर संयुक्त परिवार में रहना

सुख दुख में सभी के साथ रहना

दादा दादी की कहानियां सुनते रहना

खेलना कूंदना थोड़ी शरारते करते रहना

सभी के साथ मिल जुल कर रहना

हर किसी की खुशियों को बढ़ाता है

 

परिवार के साथ मिलजुल कर रहना

खुशी के कुछ पल मिलकर जीना

दादा दादी से मार्गदर्शन लेना

मिलजुल कर पूजा आरती करना

बड़े बुजुर्गोंके ज्ञान उपदेश सुनना

हर किसी की खुशियों को बढ़ाता है

 

एक दूसरे का ख्याल रखना

खुशी में झूम झूम के नाच उठना

अपनी संस्कृति को याद रखना

इससे ना कभी  विमुक हो पाना

सभी के साथ मिल जुल कर रहना

हर किसी की खुशियों को बढ़ाता है

दोस्तों वाकई में संयुक्त परिवार में रहना एक सुखद अनुभव होता है संयुक्त परिवार में सभी मिल जुलकर खुशियां मनाते हैं और एक दूसरे के साथ ख़ुशी में झूम उठते हैं.जरूर ही ये कविता आपको पसंद आई होगी.

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखी कविता Poem on joint family in hindi पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमे कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हम इसी तरह की बेहतरीन कविता आपके समक्ष प्रस्तुत कर सकें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *