श्री कृष्णा की पिंकी पारेख की जीवनी Pinky parikh biography in hindi

Pinky parikh biography in hindi

Pinky parikh – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से श्री कृष्णा धारावाहिक सीरियल में रुकमणी का किरदार निभाने वाली एक्टर पिंकी पारेख के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर श्री कृष्णा की पिंकी पारेख के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Pinky parikh biography in hindi
Pinky parikh biography in hindi

श्री कृष्णा की पिंकी पारेख के बारे में –  श्री कृष्णा सीरियल की बेहतरीन अभिनेत्री पिंकी पारेख एक बेहतरीन अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं । पिंकी पारेख के द्वारा श्री कृष्णा सीरियल में  रुकमणी का किरदार निभाया गया था । पिंकी पारेख श्री कृष्णा सीरियल में काम करने के साथ-साथ कई गुजराती फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं । पिंकी पारेख गुजराती फिल्मों की एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं । जिनके द्वारा कई गुजराती फिल्मों में काम किया गया है । जब यह गुजराती फिल्मों में अभिनय करती थी तब उनके अभिनय की काफी प्रशंसा गुजराती लोगों के द्वारा की जाती थी ।

जब पिंकी पारेख को रामानंद सागर के द्वारा बनाए गए सीरियल श्री कृष्णा में उनको रुक्मणी के रोल के लिए चुना गया तब वह श्री कृष्णा सीरियल में रुक्मणी के रोल को करने के लिए तैयार थी । जिस रोल को करने के लिए वह काफी मेहनत कर रही थी । 1994 मे बना सीरियल श्री कृष्णा सीरियल में रुकमणी के रोल को उन्होंने पूरी मेहनत और लगन से निभाया था । जब यह सीरियल दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया तब काफी लोगों ने इस सीरियल को देखा था । जब लोगों ने श्री कृष्णा सीरियल देखा तब सभी लोगों के द्वारा पिंकी पारेख के द्वारा जो रुक्मणी का अभिनय किया गया था उस अभिनय की प्रशंसा की गई थी ।

इसके साथ साथ श्री कृष्णा सीरियल में जितने भी कलाकार थे उन सभी के द्वारा काफी बेहतरीन अभिनय किया गया था । आज भी कई लोग श्री कृष्णा सीरियल को पसंद करते हैं और इंटरनेट के माध्यम से श्री कृष्णा के एपिसोड देखते हैं । जब रामानंद सागर के द्वारा श्री कृष्ण धारावाहिक सीरियल बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया तब रुकमणी के रोल को निभाने के लिए कई दिग्गज कलाकारों के द्वारा इंटरव्यू दिया गया था । उन सभी लोगों में से पिंकी पारेख को श्री कृष्णा सीरियल में रुक्मणी के रोल के लिए चुना गया था ।

जब पिंकी  पारेख को श्री कृष्णा सीरियल के लिए चुना गया था तब वह बहुत खुश हुई थी क्योंकि यह सीरियल काफी प्रचलित होने वाला था । इसके साथ-साथ पिंकी पारेख के द्वारा 1994 में अलिफ लैला द ओल्ड मैन सीरियल में अभिनय किया गया था । इसके साथ-साथ 1994 में पिंकी पारेख के द्वारा बकरी स्टेप मदर सीरियल में काम किया गया था । 1994 में पिंकी पारेख के द्वार अलिफ लैला सिंदबाद सीरियल में भी अभिनय किया गया है । सीरियलों में अभिनय करने के साथ-साथ पिंकी पारेख के द्वारा गुजराती फिल्मों में भी अभिनय किया जा चुका है जिस अभिनय की प्रशंसा कई लोगों के द्वारा की गई थी ।

1998 में पिंकी पारेख के द्वारा देश रे जोया दादा परदेश जोया गुजराती फिल्म में अभिनय किया गया है । जिस अभिनय की प्रशंसा कई दर्शकों के द्वारा की गई थी । इसके साथ साथ पिंकी पारेख मोती न काच  गुजराती फिल्म मे अभिनय कर चुकी हैं । जब यह फिल्म गुजरात राज्य के थियेटरों में प्रकाशित की गई तब सभी लोगों के द्वारा इस फिल्म को देखा गया था । जब लोगों के द्वारा इस फिल्म को देखा गया तब सभी लोगों ने पिंकी पारेख के अभिनय की काफी प्रशंसा की थी । इसके बाद पिंकी पारेख के द्वारा हु तू ने रामतुडी गुजराती मूवी में अभिनय किया गया है जिस अभिनय की प्रशंसा गुजरात के लोगों के द्वारा की गई है ।

इसके बाद पिंकी पारेख के द्वारा तारो मलक मारे जोवो छे गुजराती मूवी में अभिनय किया गया था । जिस गुजराती फिल्म में भी पिंकी पारेख के द्वारा किए गए अभिनय की प्रशंसा दर्शकों के द्वारा की गई है ।

श्री कृष्णा की बेहतरीन अभिनेत्री पिंकी पारेख को मिले अवार्ड के बारे – गुजरात राज्य फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस फॉर मैन अवार्ड के लिए पिंकी पारेख को नियुक्त किया गया था । जब पिंकी पारेख को यह अवार्ड दिया गया तब वह बहुत खुश थी क्योंकि यह अवार्ड किसी आम इंसान को नहीं मिलता है । इस अवार्ड को प्राप्त करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है । जब पिंकी पारीख के द्वारा बेहतरीन अभिनय गुजराती फिल्मों में किए गए तब उनकी सफल फिल्मों के लिए यह अवार्ड उनको दिया गया था ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल श्री कृष्णा की पिंकी पारेख की जीवनी Pinky parikh biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें । इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में पढ़ने के बाद कुछ गलती नजर आती है तो कृपया कर आप हमें उस गलती के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सकें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *