नींव के पेड़ पर कहानी Neem ka ped story in hindi

Neem ka ped story in hindi

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Neem ka ped story in hindi आप सभी के लिए बहुत ही मददगार साबित होगी दोस्तों जैसे की हम सभी जानते हैं नीम का पेड़ हम सभी को स्वस्थ कर सकता है,बड़ी से बड़ी बीमारियां वह दूर कर सकता है आज की हमारी कहानी नीम के पेड़ के ऊपर ही है तो चलिए पढ़ते हैं इस कहानी को.

Neem ka ped story in hindi
Neem ka ped story in hindi

काफी समय पहले की बात है कि यूनान में एक हकीम रहा करते थे वह बीमार लोगों का इलाज करते थे एक दिन उन्होंने सुना कि भारत देश में आयुर्वेद से बहुत सारे वेद्ध बड़ी-बड़ी बीमारियो को जल्दी नष्ट कर देते हैं तो उन्होंने सोचा क्यों ना मैं भारत के किसी वेद्ध की परीक्षा लू.उन्होंने अपने एक सेवक को बुलाया और उसे एक पत्र लिखकर दिया और कहा कि तू जा और भारत के किसी वेद्ध को ये पत्र दे देना लेकिन रास्ते में अगर तुझे आराम करना हो तो तू इमली के पेड़ के नीचे सो जाना.पहले के जमाने में कोई ज्यादा वाहन वगैरह नहीं चलते थे वह व्यक्ति यूनान से निकल पड़ा.

रास्ते में नीम के वृक्ष के नीचे सोता जिस वजह से उसके पूरे शरीर पर छाले पड़ चुके थे जब वह भारत देश पहुंचा तो उसने एक हकीम को वह पत्र दे दिया जब उस हकीम ने इस पत्र को खोलकर देखा तो वह तो वह बिल्कुल खाली था वह यह देखकर कुछ समय तक सोचने लगा लेकिन जब उसने उस व्यक्ति को देखा तो उसके शरीर पर छाले पड़ चुके थे उसने यह बात उस व्यक्ति से पूछा तो उस व्यक्ति ने उस बात को पूरी बात कह सुनाई उसने कहा कि हमारे यूनान के हकीम ने मुझसे कहा था कि रास्ते में जाते समय इमली के पेड़ के नीचे सोया कर शायद इस वजह से मेरे शरीर पर छाले पड़े हैं.

हकीम उस व्यक्ति को बताई हुई बात का मतलब समझ चुका था उसने उस व्यक्ति को दूसरा पत्र दिया और कहा कि अब रास्ते में अगर सोना हो तो नींव के वृक्ष के नीचे सोना.अब वह व्यक्ति वहां से निकल पड़ा और रास्ते में नीम के वृक्ष के नीचे सोया और अपने देश यूनान पहुंच गया वह वहां पहुंचकर बहुत ही खुश था जब वह अपने हकीम के पास गया तो उसने उस वेद्ध के द्वारा लिखे हुए पत्र को हकीम साहब को दिया.

उस हकीम ने वह पत्र देखा तो वह भी खाली था लेकिन उस व्यक्ति का शरीर पहले से भी अच्छा था यह सब देखकर वह भारत देश के आयुर्वेद यानी नीम की महत्वता समझ चुका था वास्तव में हमारे देश के पेड़-पौधे आयुर्वेद हर किसी को रोग मुक्त कर सकते हैं.नीम का पेड़ एक ऐसी औषधि हैं जो बड़ी से बड़ी बीमारियों को खत्म कर देता हैं.नीम का पेड़ भले ही कड़वा होता है लेकिन वास्तव में वह हमारे सभी रोगों को नष्ट करने वाला होता है.

Related-नीम के पेड़ पर कविता Neem ka ped poem in hindi

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखी ये कहानी Neem ka ped story in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना न भूले और हमें कमेंट्स के जरिए बताएं की आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा.अगर आप चाहे हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *