नीम के पेड़ पर कविता Neem ka ped poem in hindi
Neem ka ped poem in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों नीम का पेड़ वास्तव में बहुत ही उपयोगी वृक्ष होता है नीम के पत्ते,नीम की टहनियां, नीम के फूल सभी एक औषधि की तरह उपयोग में ली जा सकती हैं। नीम के वृक्ष को बहुत से लोग अपने घरों के आंगन में लगाना पसंद करते हैं माना जाता है कि नीम के वृक्ष के नीचे रोज बैठने से बहुत सी बीमारियां हमसे दूर ही रहती हैं वास्तव में नीम के पेड़ के बहुत ही लाभ हैं। आज हम नीम के वृक्ष पर हमारे द्वारा लिखित एक कविता पढ़ेंगे तो चलिए पढ़ते हैं नीम के पेड़ पर लिखी इस कविता को

नीम का पेड़ लगाओ तुम
जीवन में बीमारियों को दूर भगाओ तुम
पत्ते, फूल, टहनियां सभी है उपयोगी
नीम का पेड़ लगाओ तुम
जीवन में खुशहाली लाओ तुम
खुशहाली हमको मिलती हैं
बीमारियों से निजात मिलती हैं
नीम के पेड़ से छाया हमको मिलती है
घर घर खुशहाली पहुंचती है
औषधियों में महान है
हम सबके लिए वरदान है
कड़वा है लेकिन लाभ अनेक हैं
जीवन में देता एक संदेश है
घर के आंगन में तुम लगाओ
सड़कों के किनारों पर तुम लगाओ
इससे लाभ तुम लेते जाओ
जीवन में स्वस्थ होते जाओ
- नीम का पेड़ पर निबंध Neem ka ped essay in hindi
- गुड़ी पड़वा पर निबंध, कविता व सुविचार Gudi Padwa Essay, Poem, Quotes in Hindi
दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखी ये पोस्ट Neem ka ped poem in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों मे शेयर करना ना भूले। please शेयर जरूर करें।