मेरी छोटी बहन हिंदी निबंध Meri chhoti bahan essay in hindi
Meri chhoti bahan essay in hindi
Meri chhoti bahan – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मेरी छोटी बहन पर लिखे निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस बेहतरीन आर्टिकल को पढ़कर मेरी छोटी बहन पर लिखे निबंध के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।
मेरी छोटी बहन के बारे में – भाई बहन का प्यार एक पवित्र रिश्ता होता है जिस रिश्ते को निभाने के लिए भाई अपनी बहन के लिए जान तक दे सकता है । जिस भाई की छोटी बहन होती है वह भाई अपनी बहन से बहुत प्रेम करता है ।अपनी छोटी बहन को खुश रखने के लिए उसकी सभी इच्छा को पूरा करता है । जब छोटी बहन भाई से कुछ चीज मांगती है तो भाई अपनी बहन को खुश करने के लिए वह चीज ला कर देता है । छोटी बहन आखिर छोटी बहन होती है । वह भाई के आंखों का तारा होती है । जब भाई अपनी छोटी बहन को रोते हुए देखता है तब उसे अपनी छोटी बहन से और भी ज्यादा प्यार हो जाता है ।
भाई बहन जैसे पवित्र रिश्ते को निभाने के लिए भाई अपनी छोटी बहन को यह बचन देता है कि वह हमेशा अपनी छोटी बहन की रक्षा करेगा । जब जब छोटी बहन पर दुखों का पहाड़ टूटेगा तब तब उसका भाई दुखों के पहाड़ अपने ऊपर उठा लेगा । छोटी बहन अपने भाई को हमेशा खुश देखना चाहती हैं । छोटी बहन को जब किसी चीज की आवश्यकता होती है तब वह छोटी बहन अपने भाई से वह चीज मांगती है और उसका भाई अपनी छोटी बहन को वह चीज ला कर देता है । मेरी भी एक छोटी बहन है जिसे मैं बहुत प्रेम करता हूं ।
जब वह सुबह उठकर मुझसे मिलने के लिए आती है तब मैं अपनी छोटी बहन का चेहरा देखकर आनंद प्राप्त करता हूं । इसके बाद में अपनी छोटी बहन को मार्केट से कपड़े लाने के लिए पैसे भी देता हूं क्योंकि मेरी छोटी बहन को सुंदर सुंदर कपड़े पहनना पसंद है । जब मेरी छोटी बहन स्कूल पढ़ने के लिए जाती है तब मैं अपनी छोटी बहन को मोटरसाइकिल से स्कूल पढ़ने के लिए छोड़ कर आता हूं । जब मेरी छोटी बहन के स्कूल की छुट्टी होती है तब मैं उसे घर वापस लाने के लिए स्कूल जाता हूं और अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर उसे घर पर ले कर आता हूं ।
रास्ते मे जब मेरी छोटी बहन को आइसक्रीम की दुकान नजर आती है तब वह मुझसे आइसक्रीम खाने के लिए कहती है और मैं अपनी छोटी बहन को आइसक्रीम खिलाता हूं । मेरी छोटी बहन आइसक्रीम खा कर बहुत प्रसन्न होती है । मेरी छोटी बहन को खेल खिलौने से खेलना बहुत पसंद है और वह अक्सर मुझसे खिलौने लाने के लिए कहती है और मैं अपनी बहन को खुश देखने के लिए उसको बाजार से खिलौने लेकर आता हूं । जब मेरी छोटी बहन खिलौने से खेलती हैं तब मैं अपनी छोटी बहन को खुश देखकर बहुत आनंद प्राप्त करता हूं ।
जब मेरी छोटी बहन धीरे धिरे बड़ी होने लगी तब मुझे उसकी शादी के बारे में सोच कर फिक्र होने लगी थी और मैं अपनी छोटी बहन की शादी के लिए पैसे जोड़ने लगा था । जब मेरी छोटी बहन शादी के लायक हो गई थी तब मैंने अपनी छोटी बहन की शादी एक अच्छे घर के लड़के से तय कर दी थी । जब मेरी छोटी बहन की शादी हुई और मेरी छोटी बहन की विदाई हुई तब मैं अपने आंसुओं को नहीं रोक पा रहा था क्योंकि जिस बहन का चेहरा देखकर मैं आनंद प्राप्त करता था आज वह इस घर को छोड़कर जा रही है । परंतु यह समाज का नियम है की बेटी तो पराई होती है ।
मैं यह सोच कर अपने आप को समझाने लगा और मेरी बहन को मैं यह कहने लगा कि मत रो बहना तेरी खुशी ही मेरी खुशी है । तुझे एक ना एक दिन तो अपने ससुराल तो जाना ही था । अब तू हंसी खुशी से इस घर से विदा हो क्योंकि मैं तेरे आंखों में आंसू नहीं देख सकता हूं । जब भी तुझे मेरी याद आए तो मुझे खबर भिजवा देना मैं तुझसे मिलने के लिए तेरे ससुराल आ जाऊंगा । मैं जब भी मेरी छोटी बहन के खिलौने देखता हूं तो मेरे आंखों से आंसू निकल आते हैं क्योंकि खिलौनों को देखकर मुझे मेरी छोटी बहन की याद आ जाती है । मुझे ऐसा लगता है कि मेरी छोटी बहन स्कूल पढ़ने के लिए गई है ।
जब उसकी स्कूल की छुट्टी होगी तब वह घर आ जाएगी । इस तरह से सभी बड़े भाई अपनी छोटी बहनों से बहुत प्रेम करते हैं ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल मेरी छोटी बहन पर लिखा निबंध Meri chhoti bahan essay in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस लेख में कुछ कमी नजर आए तो आप हमें उस कमी के बारे में अवश्य बताएं जिससे कि हम उस कमी को पूरा करके यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः अपडेट कर सकें धन्यवाद ।