महिला सशक्तिकरण के नारे “mahila sashaktikaran slogan in hindi”

दोस्तों पुराने जमाने में महिलाओं को कुछ भी नहीं समझा जाता था एक तरह से महिलाये घर की चारदीवारी में बंद रहती थी उनसे सिर्फ
घर के काम करवाए जाते थे और अगर वह परिवार में अपनी राय दे देना चाहें तो उसकी राय की ओर कोई विशेष ध्यान नहीं देता था

mahila sashaktikaran slogan in hindi

महिलाओं का दर्जा शुरू से ही अच्छा नहीं था लेकिन आजकल के जमाने में महिला सशक्तिकरण की जरूरत है और इसके लिए बहुत सारे नारे प्रचलित हैं जो कि आज हम हमारी इस पोस्ट में आप सभी लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं चलिए पढ़ते हैं महिला सशक्तिकरण के नारे

सशक्त नारी से ही बनेगा सशक्त समाज

नारी का करो सन्मान तभी बनेगा देश महान

बराबरी का साथ निभाए महिलाएं अब आगे आएं

जीवन की कला को अपने हाथों से साकार कर नारी में संस्कृति नारी का अस्तित्व ही सुंदर जीवन का आधार है

जब हैं नारी में शक्ति सारी तो फिर क्यों नारी को कहे बेचारी

महिलाओं को दे शिक्षा का उजियारा,पढ लिखकर करे रोशन जग सारा

हर ज्ञानी से बतियाना है सो पढ़ाना है मीरा का गाना गाना है सो पढ़ाना है अनपढ़ का नहीं जमाना है सो पढ़ाना है

भेदभाव जुल्म मिटायेंगे,दुनिया नई बसाएंगे,नयी है डगर,नया है सफ़र,अब हम नारी आगे बढ़ाते जाएंगे

मैं भी छू सकती हूं आकाश मोके की है मुझे तलाश

अबला नहीं है बिल्कुल नारी संघर्ष रहेंगे हमारा जारी

महिलाओं को दो इतना मान की बड़े हमारे देश की शान

ये भी पढें- महिला सशक्तिकरण पर कविता Hindi poem on nari sashaktikaran

दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट mahila sashaktikaran slogan in hindi पसंद आई हो तो इसे लाइक जरुर करें और facebook पर इसे शेयर करें और हमें कमेंट्स के जरिए बताएं कि आज की हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी.

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *