Lord Gautam Buddha Quotes in Hindi गौतम बुद्ध के विचार

दोस्तों भगवान gautam buddha के जीवन से हमें बहुत कुछ प्रेरणा मिलती है,इसलिए हमने अपनी कुछ पोस्ट में इनकी कुछ teachings stories आपके साथ share की है जो आप यहाँ से पड़ सकते है-

आज हम पढेंगे Gautam Buddha ke vichar

Lord Gautam Buddha Quotes in Hindi

(1)हजारो लड़ाईया जीतने से अच्छा ये है की तुम खुद पर जीत हासिल करलो,फिर जीत हमेशा तुम्हारी ही है,इसे तुमसे कोई भी नहीं छीन सकता.

(2)किसी जंगली जानवर की तुलना एक कपटी और दुष्ट मित्र से ज्यादा डरना चाहिए,जानवर तोह सिर्फ आपके शरीर को नुक्सान पंहुचा सकता है,पर एक दुष्ट दोस्त आपके दिमाग को नुक्सान पंहुचा सकता है.

(3)सत्य के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति केवल दो ही गलती करते है,या तोह पूरा रास्ता तय ना करना या फिर शुरुआत ही ना करना.

(4)आपके पास जो कुछ भी है उसे बड़ा चडाकर मत मताइये,और किसी से ईष्र्या मत कीजिये,जो व्यक्ति दूसरो से ईष्र्या करता है उसको मन की शांति नहीं मिलती है.

(5)तीन चीजे कभी भी छुपी हुयी नहीं रहती-सूर्या,चंद्रमा और सत्य.

(6)चाहे आप कितने भी पवित्र शव्द पढ ले या फिर बोल ले,वोह आपका भला क्या करेंगे जबतक आप उन्हें उपयोग में नहीं लाते.

(7)हजारो शव्दों से अच्छा वह एक शव्द अच्छा है जो शांति लाता है.

(8)में कभी नहीं देखता की क्या किया जा चूका है,में सिर्फ ये देखता हु की क्या करना वाकी है.

(9)अगर आप वाकई में अपने आप से प्रेम करते है तोह आप किसी दुसरे को दुखी नहीं कर सकते है.

(10)हम जो सोचते है वोह बन जाते है.

(11)स्बास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है,संतोष सबसे बड़ा धन है,वफादारी सबसे बड़ा सम्बन्ध है.

(12)अपने मोक्छ के लिए खुद ही प्रयत्न करे,दूसरो पर निर्भर ना  रहे.

(13)यदि कोई व्यक्ति बुरी सोच के साथ काम करता है,तोह उसे कस्त ही मिलता है,यदि कोई व्यक्ति शुद्ध विचारो के साथ काम करता है,तो उसकी परछाई की तरह ख़ुशी उसका साथ कभी भी नहीं छोडती.

हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है की आपको हमारा आर्टिकल Lord Gautam Buddha Quotes in Hindi से जीवन में जीने के लिए बहुत कुछ प्रेरणा मिली होगी.

अगर आप को ये पोस्ट पसंद आये तोह इसे share जरुर करे.और कृपया हमें कमेंट्स के माध्यम से बताये की आपको Lord Gautam Buddha Quotes in Hindi कैसा लगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *