लीना जुमानी की जीवनी Leena jumani biography in hindi

Leena jumani biography in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी,आज मैं आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने वाला हूं जो टीवी सीरियलों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं इन्होंने कुमकुम भाग्य जैसे पॉपुलर सीरियल में काम करके हमारा मनोरंजन किया है और बहुत ही कम समय में एक अच्छा मुकाम हासिल किया है तो चलिए पढ़ते हैं इनकी जीवनी को

Leena jumani biography in hindi
Leena jumani biography in hindi

image source- https://commons.wikimedia.org/wiki

लीना जुमानी का जन्म 1990 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था ये एक मॉडल और अभिनेत्री हैं इनके पार्टनर राहुल हैं.एक बार इनके पिता की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें हॉस्पिटल में ले जाया गया लीना के साथ इनके बॉयफ्रेंड और कुछ दोस्त भी थे.

हॉस्पिटल के गार्ड ने आईसीयू में केवल एक व्यक्ति को अंदर प्रवेश के लिए कहा था इस बात से नाराज होकर इनके बॉयफ्रेंड ने आईसीयू के कांच में एक पंच दे मारा और फिर एक क्लिनिक में लीना के पिता का इलाज करवाया और फिर एक दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था.

लीना ने 2013 में आयी अजय देवगन की फ़िल्म हिम्मतवाला में अजय देवगन की बहन के रूप में काम किया था ये इनकी पहली फिल्म है इन्होंने कई सारे नाटकों में काम किया था इनका पहला सीरियल 2009 में कोई आने को है आया है था.2010 में उन्होंने शुभ विवाह सीरियल में भी काम किया था इसी के साथ में इन्होंने 2010 में तुझ संग प्रीत लगाई सजना सीरियल में काम किया था 2010 में आहट मैं भी इन्होंने काम किया और वाह वाह लूटी.

2010 से लेकर 2013 तक और भी कई सारे सीरियलों में इन्होंने काम किया.2013 में पिया का घर प्यारा लगे सीरियल में काम करके उन्होंने एक पहचान बनाई.अमिता का अमित जैसे सीरियल भी बहुत अच्छे चले इसके बाद 2014 में शुरू होने वाले सीरियल कुमकुम भाग्य में इन्होंने तनु की भूमिका निभाई और फिर 2016 में कवच काली शक्तियों से जैसे सीरियलों में काम करके इन्होंने नई पहचान बनाई इन्हें डांस करना बेहद पसंद है इनको जब भी समय मिलता है तो डांस करती हैं

इनके पसंदीदा सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान,आमिर खान, अजय देवगन आदि हैं इन्हें यूनाइटेड किंगडम देश में घूमना बेहद पसंद है वाकई में इनकी एक्टिंग की तारीफ की जाती है इन्होंने अजय देवगन की फिल्म हिम्मतवाला में अच्छा काम किया और लोगों ने इनकी प्रशंसा भी की.हमें उम्मीद है की ये नए-नए सीरियलों में काम करके हमारा इसी तरह मनोरंजन करती रहेंगी.

Related- अजय देवगन के अनमोल विचार Ajay devgan quotes in hindi

अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Leena jumani biography in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *