किसी व्यक्ति को आपने अस्पताल पहुचाया पर निबंध kisi vyakti ko apne aspatal pahuchaya hindi essay

किसी व्यक्ति को आपने अस्पताल पहुचाया पर निबंध

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं किसी व्यक्ति को आपने अस्पताल पहुंचाया है पर निबंध आप इसे जरूर पढ़ें और अपने जीवन में जागरूक बने। हम सबके जीवन में कई ऐसे पल आते हैं जो हमेशा हमें याद रहते हैं और जिनकी वजह से हमेशा हमे शावासी भी मिलती हैं। कई लोग ऐसे होते हैं जो किसी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल में पहुंचाते हैं ऐसे लोगों का मैं धन्यवाद कहना चाहूंगा कि वह अपने देश के लिए एक बहुत ही अच्छा कदम उठा रहे हैं।

kisi vyakti ko apne aspatal pahuchaya hindi essay
kisi vyakti ko apne aspatal pahuchaya hindi essay

आज हम देखें तो कई सारे ऐसे लोग होते हैं जो जब दुर्घटना होते हुए अपनी आंखों से देखते हैं तो वह उस दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद नहीं करते, उसको अस्पताल नहीं पहुंचा पाते, इसके कई सारे कारण होते हैं एक कारण यह भी होता है कि वह डरते हैं कि शायद हम किसी केस में न फंस जाएं उनका डर विचारे एक व्यक्ति की जान पर हावी हो जाता है और वह व्यक्ति देरी से हॉस्पिटल पहुंच पाता है जिससे कई बार तो उसकी जान भी चली जाती है।

आज हमारे भारत देश में कई तरह के ऐसे नियम बन चुके हैं कि यदि आप किसी को हॉस्पिटल पहुंचाते हैं तो आपसे पुलिस कोई भी पूछताछ नहीं करेगी, आपको तुरंत जाने दिया जाएगा जिससे लोग जागरूक होंगे और किसी को हॉस्पिटल पहुंचाने में मदद करेंगे।

क्या आपने किसी व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया है? यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब यदि हां है तो आपमैं मानवता है, आप प्रशंसा योग्य हैं आपको जरूर ही पुरस्कार मिलना चाहिए क्योंकि हम सभी मानव हैं हम सभी का कर्तव्य है कि हम किसी भी ऐसे व्यक्ति की मदद जरूर करें जो दुर्घटनाग्रस्त हैं। मदद करना हमारे संस्कारों में हैं, हमारे व्यवहार में होना चाहिए।

मैंने भी एक व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया था आज से कुछ समय पहले जब मैं अपनी मोटरसाइकल पर सवार बाजार जा रहा था तभी मैंने देखा की एक कार और मोटरसाइकिल में भिड़त हो गई है जिस वजह से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को काफी चोट लगी थी। कार में सवार व्यक्ति मोटरसाइकिल में टक्कर देकर भाग गया था तब मैं यह सब नजारा देख रहा था मेरे अलावा वह दुर्घटना देखते हुए कई सारे लोग थे लेकिन सब देखते ही रह गए किसी ने भी उस व्यक्ति की मदद नहीं की।

मैं अपनी मोटरसाइकिल से उतरा, मैंने अपनी मोटरसाइकिल पास में ही एक दुकान पर रख दी और उस व्यक्ति के पास गया जिसका एक्सीडेंट हो गया था। वह काफी चिल्ला रहा था क्योंकि उसके हाथ और पैर में चोट लगी हुई थी तब मैंने उसको उठाया और जल्दी से ऑटो रिक्शा रोकी और फिर उस व्यक्ति को लेकर अस्पताल आया। अस्पताल में मैंने उस व्यक्ति को भर्ती करवाया वह फिर मैंने उस व्यक्ति से उसके परिवारजनों का नंबर लिया और उसके परिवार वालों को इनफॉर्म किया। कुछ समय इंतजार करने के बाद उस व्यक्ति के परिवार वाले आ गए मैंने उनसे मुलाकात की और उसके बाद मैं वहां से चला गया।

उस दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के माता-पिता, भाई बहनों सभी ने मेरा धन्यवाद कहा मुझे काफी अच्छा लगा कि मैंने किसी व्यक्ति की मदद की। हर किसी को भी अपने जीवन में लोगों की मदद करनी चाहिए यदि इस तरह की स्थिति आए तो सामने वाले दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाकर अपना कर्तव्य जरूर निभाना चाहिए यही हमारा मानव धर्म है।

आजके लोगों को जागरूक होने की जरूरत है क्योंकि जब हम किसी दूसरे की मदद करेंगे, उसे बचाएंगे तभी हमारी कोई मदद करेगा। हम यदि किसी दिक्कत परिस्थिति में पड़ते हैं तो लोग हमारी मदद करेंगे।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह निबंध किसी व्यक्ति को आपने अस्पताल पहुंचाया पर निबंध kisi vyakti ko apne aspatal pahuchaya hindi essay आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं, रोजाना हमारे आर्टिकल को पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें और यदि आपको हमारे इस आर्टिकल में कुछ भी अच्छा ना लगा हो तो हमें कमेंटस करके बताएं हम तुरंत इसे अपडेट करेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *