सरकारी अस्पताल पर निबंध Essay on government hospitals in india in hindi
Essay on government hospitals in india in hindi
अस्पताल लोगों की सेवा के लिए खोले जाते हैं बहुत सारे लोग बीमार हैं, दुखी हैं उन बीमार लोगों की मदद के लिए, उनकी बीमारी को दूर करने के लिए अस्पताल खोले जाते है कई अस्पताल गांव से लेकर शहरों में भी अनगिनत होते हैं। कई अस्पताल सरकारी होते हैं तो कुछ प्राइवेट अस्पताल भी होते हैं आजकल हम देखें तो बदलते जमाने में प्राइवेट अस्पताल भी बहुत होते हैं सरकारी अस्पताल भी शहरों या गांव में होते हैं जिनमें बीमार लोग अपना उपचार कराने के लिए आते हैं। पुराने समय से ही सरकारी अस्पतालों द्वारा गरीबों का इलाज करने की मदद सरकार द्वारा दी जाती है।
सरकारी अस्पतालों में गरीबों को दवाई मुफ्त दी जाती है एवं उन्हें कई तरह की सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं सरकार इन सरकारी अस्पतालों में अच्छी से अच्छी सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयत्न करती है। बदलते जमाने में पहले की अपेक्षा सरकारी अस्पताल कई दूर गांव में भी खोले गए हैं जिससे गरीबों और बीमार लोगों की काफी मदद हुई है.
इन अस्पतालों में जब हम जाते हैं तो हमें बहुत सारे बीमार पीड़ित लोग दिखाई देते हैं वैसे देखा जाए तो कोई भी अस्पताल जाना पसंद नहीं करता लेकिन जब हम बीमार होते हैं तो अस्पताल तो जाना ही पड़ता है। जब भी कोई मरीज इन सरकारी अस्पताल में आता है तो उसकी बीमारी के अनुसार डॉक्टर उसका उपचार करते हैं।
किसी को अगर ज्यादा समस्या होती है तो सरकारी अस्पताल में ही मरीज को रुकने के लिए कहा जाता है इन अस्पतालों में मरीजों के लिए खाना, नाश्ता, चाय सभी उपलब्ध किये जाते है। मरीजों की हर समस्या का हल करने के लिए हमेशा डॉक्टर उपलब्ध होते हैं. सरकारी अस्पतालों में अलग-अलग बीमारी के अलग-अलग डॉक्टर एवं नर्स, कंपाउंडर होते हैं जो मरीजों की हर तरह से सेवा करने के लिए तैयार होते हैं।
कहते हैं डॉक्टर भगवान के समान होता है जिस तरह से भगवान हमें जीवन देता है उसी तरह से डॉक्टर भी हमें जीवन दान देता है। सरकारी अस्पतालों को अपनी सेवाएं और भी अच्छी तरह से देने की कोशिश करनी चाहिए जिससे गरीब मरीजों को उनकी सेवाओं से लाभ प्राप्त हो सके और वह अपने जीवन में कई बीमारियों से दूर रह सकें।
अस्पताल में एक घटना aspatal me ek ghanta essay in hindi
अस्पताल के बारे में यह घटना मुझे याद आती है एक दिन की बात है मेरे एक दोस्त का मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हो गया था तो मुझे उसके एक दोस्त ने फोन किया तो मैं उसके बताए हुए उस हॉस्पिटल में जा पहुंचा। मैं जब हॉस्पिटल में गया तो वहां का नजारा देखकर मुझे अजीब सा लगा क्योंकि उस हॉस्पिटल में मैं कभी भी नहीं गया था दरअसल उस हॉस्पिटल में किसी मरीज के पैर में लगी हुई थी, किसी का हाथ टूटा हुआ था, किसी को अंदर ले जाया जा रहा था वह जोर से चीख रहा था तो कोई मरीज रो रहा था वहां का यह दृश्य देखकर मुझे अच्छा नहीं लगा।
मैंने गेट पर अपने दोस्त के एक दोस्त को फोन लगाया वह मुझे लेने के लिए आ गया मैं उसके साथ अपने उस दोस्त से मिलने के लिए चला गया। मैंने देखा कि मेरे दोस्त के पास उसके परिवार वाले हैं उससे मैं मिला। मैंने उससे पूछा तो उसने मुझे बताया था कि मोटरसाइकिल चलाते हुए किसी ने उसमें टककर दे मारी और उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया उसके हाथ मे लगभग एक महीने तक पट्टा बंधा रहेगा उसे अब जांच के लिए अंदर ले जाया गया था उसको देखकर मुझे बहुत दुख हुआ।
उसके बैड के आसपास और मरीजो के बैड भी लगे हुए थे उन मरीजो को देखकर मुझे अच्छा नहीं लगा क्योंकि वहां पर इसी तरह के और भी मरीज थे उनके परिवारजन बहुत दुखी थे। कुछ समय बाद में हॉस्पिटल से बाहर जाने लगा मैंने देखा कि हॉस्पिटल में मरीजों की लाइन लगी हुई थी। हॉस्पिटल में अनगिनत लोग थे मैंने कभी भी इतने सारे लोगों को, इतने सारे मरीजों को एक साथ नहीं देखा था।
हॉस्पिटल का वह दृश्य देखकर मुझे बहुत अजीब सा लगा मैं बस यही सोचता रहा कि ऐसा कभी भी किसी के साथ ना हो साथ में सभी से विनम्र निवेदन भी करता हूं कि आप कभी भी तेजी से वाहन न चलाएं और हमेशा हेलमेट पहनकर ही वाहन को चलाएं क्योंकि आपकी जिंदगी सिर्फ आपकी नहीं आपके परिवार की भी है आपको अपना ख्याल रखना चाहिए।
- आयुष्मान भारत योजना पर निबंध Ayushman bharat yojana essay in hindi
- आँखों देखी दुर्घटना निबंध Hindi essay on aankhon dekhi durghatna
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Essay on government hospitals in india in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल aspatal me ek ghanta essay in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने के प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना ना भूल पाए।
Very good essay
Nice information about government hospital