किरण शेखावत बायोग्राफी इन हिंदी Kiran shekhawat biography in hindi
Kiran shekhawat biography in hindi
Kiran shekhawat – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारतीय नौसेना इंडियन आर्मी की महान महिला किरण शेखावत के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और किरण शेखावत के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।
Image source – https://www.honourpoint.in/profile/lt-kiran-shekhawat/
किरण शेखावत के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – किरण शेखावत भारतीय नौसेना की जांबाज लेफ्टिनेंट थी । जिनका जन्म 1 मई 1988 को राजस्थान के झुंझुनू के सेफरा गुवार मे हुआ था । यह एक साहसी और जांबाज सिपाही बचपन से ही बनना चाहती थी । इनके पिता का नाम विजेंद्र सिंह शेखावत है । जो भारतीय नौसेना में कार्यरत थे । अब वह रिटायर हो चुके हैं । किरण शेखावत का जन्म एक साहसी परिवार में हुआ था । किरण शेखावत के पिता विजेंद्र सिंह शेखावत ने किरण शेखावत का विवाह श्री चंद्र के बेटे विवेक छोकर के साथ तय कर दिया था और दोनों का विवाह भी कर दिया था ।
इनके पति विवेक छोकर भी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत हैं । दोनों की रजामंदी के साथ यह शादी हुई थी । किरण शेखावत शादी के बाद कुथरला गांव की बहू बन गई थी । किरण शेखावत की सास जिसका नाम सुनीता देवी है वह कुथरला गांव की सरपंच है । जिनको पूरा गांव सरपंंच देवी के नाम से जानता है । किरण शेखावत की जेठानी राजश्री है जो कोस्ट गार्ड की प्रथम पायलट वूमेन है । जो अपनेेेेेेे साहस और पराक्रम के लिए पहचानी जाती हैं । इस तरह से उनकी पिता और उनके ससुराल के कई सदस्य भारतीय सेना और पायलट के क्षेत्र में कार्यरत हैं ।
अपने माता पिता के घर के साथ-साथ उनके पति का घर भी एक साहसी पराक्रमी लोगों से सुसज्जित है ।
किरण शेखावत की प्रारंभिक शिक्षा के बारे में – किरण शेखावत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा विशाखापट्टनम में स्थित विद्यालय केंद्रीय विद्यालय 2 से प्राप्त की थी । जब वह अपनी प्रारंभिक शिक्षा विशाखापट्टनम से प्राप्त कर रही थी तब उनके स्कूल के शिक्षक उनसे बहुत खुश थे क्योंकि वह अच्छे नंबर से पास होती थी और क्लास की मॉनिटर के काम में भी कार्यरत थी । क्लास के सभी उनकी इज्जत करते थे क्योंकि वह सीनियर छात्र थी । जब उन्होंने विद्यालय से स्कूल की पढ़ाई पूरी कर ली थी तब वह आगे भी पढ़ लिख कर सफलता प्राप्त करना चाहती थी ।
जिस उद्देश्य से उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए आंध्र विश्वविद्यालय मे एडमिशन ले लिया था और वहां से वह विज्ञान विषय से पढ़ाई करने लगी थी । आंध्र विश्वविद्यालय से उन्होंने पढ़ाई करके , अपनी मेहनत और लगन से विज्ञान विषय में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी । इसी तरह से उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था । इसके बाद वह भारतीय नौसेना में जाने के लिए मेहनत करने लगी थी ।
किरण शेखावत के जीवन के बारे में – किरण शेखावत जब छोटी थी तब वह अपने पिता से नौसेना के बारे में सुनती रहती थी और उनके दिमाग में नौसेना में काम करने का ख्याल बस गया था । उन्होंने अपना सपना बनाया कि मैं नौसेना में कार्य करूंगी । जब उन्होंने यह सपना देखा तब उनके पिता ने उनकी पूरी मदद की थी । किरण शेखावत के पिता ने किरण शेखावत को यह बताया था कि वह किस तरह से नौसेना में भर्ती हो सकती है । वह नौसेना का प्रशिक्षण लेती रहती थी । जब उनका सिलेक्शन 2010 में नौसेना में हुआ तब वह अपने जीवन से , अपनी किस्मत से बहुत खुशी थी ।
जब 2010 में उनका चयन इंडियन आर्मी में हुआ तब उनकी उम्र 22 वर्ष की थी । देेश की रक्षा की प्रतिज्ञा लेकर वह लेफ्टिनेंट के पद पर विराजमान होकर कार्य कर रही थी । किरण शेखावत के पति विवेक छोकर भी एक जाने-माने लेफ्टिनेंट थे । उनका कहना भी था कि उनकी पत्नी बहुत साहसी और निडर थी । वह देश की रक्षा के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार थी । किसे पता था कि इतनी साहसी , निडर भारतीय नौसेना लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत किरण शेखावत का प्लेन दुर्घटना ग्रस्त हो जाएगा ।
24 मार्च 2015 की रात में जब किरण शेखावत की ड्यूटी लगी थी उस समय उनका प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था । उस समय वह 24 मार्च 2015 की रात में गोवा में डॉर्नियर निगरानी के लिए अपने विमान से जा रही थी । अचानक वह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वह वीरगति को प्राप्त हो गई थी । जब उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ तब उनका देह ढूंढा गया था । 26 मार्च को किरण शेखावत का पार्थिव देह मिला था और 29 मार्च को किरण शेखावत को अंतिम विदाई पूरे सम्मान के साथ दी गई थी ।
जब किरण शेखावत का देह संस्कार 29 मार्च को कुथरला गांव मे पूरे सम्मान के साथ किया गया था तब किरण शेखावत को मुखाग्नि उनके पति विवेक छोकर नेे दी गई थी ।
- भारत पाकिस्तान युद्ध और बांग्लादेश के निर्माण का इतिहास india pakistan war 1971 history in hindi
- भारतीय सैनिकों पर स्लोगन indian army slogan in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल किरण शेखावत का जीवन परिचय Kiran shekhawat biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।