कवि कमल आग्नेय का जीवन परिचय kavi kamal aagney biography in hindi

kavi kamal aagney biography in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसे कवि के बारे में जो युवा कवि हैं, जिन्होंने अपनी वीर रस की कविताओं के जरिए काफी प्रसिद्धि पाई हैं तो चलिए पढ़ते हैं भारत के इस कवि कमल आग्नेय जी के बारे में

kavi kamal aagney biography in hindi
kavi kamal aagney biography in hindi

कमल आग्नेय जी एक युवा कवि हैं, जो वीर रस एवं श्रृंगार रस की कई तरह की कविताएं लिखकर हम सभी का मनोरंजन करते हैं। यह कई तरह के कवि सम्मेलनों में भी देखे जाते हैं और नई नई कविताएं सुनाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं। कवि कमल आग्नेय जी का जन्म लखनऊ के गोसाईगंज में हुआ था इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद पत्रकारिता से स्नातक किया।

कवि कमल आग्नेय अपने देश एवं देश की सेनाओं एवं कई अन्य महापुरुषों के बखान में अपनी कविताएं कहते हैं, उनकी कविताएं कहने का अंदाज ही जबरदस्त है। उन्होंने अभी तक कई विषयों पर कविताएं लिखी हैं। कवि कमल आग्नेय जी ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के बारे में अपनी कविताओं के जरिए बताया है एवं इन्होंने भगवान श्री राम के बारे में भी अपनी कविताओं के जरिए बताया है, उनका कहना है कि भगवान श्री राम ना होते तो यह देश नहीं होता। कवि कमल आग्नेय जी ने कश्मीर से 370 हटने के बाद कविताओं के जरिए कई बातें कहीं।

वास्तव में कवि कमल आग्नेय जी उत्साह से भरे हुए एक ऐसे कवि हैं जो आजकल के नवयुवकों के लिए एक उदाहरण है। उन्होंने बहुत ही कम समय में एक बड़ी ख्याति पाई है वह कुछ चैनल पर इंटरव्यू देते हुए भी देखे जाते हैं। धीरे-धीरे वह और भी ज्यादा प्रसिद्ध हो रहे हैं ऐसे कवियों से हमें बहुत कुछ सीखना चाहिए।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं, इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूले।

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *