इंसान की अंदरूनी ताक़त insan ki androoni taaqat

दोस्तों आज हम बात करने वाले है एक ऐसी अंदरूनी ताक़त(Inner strength) की,जिसका अहसास(Realization) करने के बाद इन्सान कुछ ख़ास बन जाता है,आज हम देखते है की लोग अपनी life में success होना चाहते है,लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाती है,यकीन मानिए इसका सबसे बड़ा कारण अगर कुछ है तोह सिर्फ और सिर्फ अंदरूनी ताक़त है.

आप भगवान् को तोह जानते ही है,और मानते भी है,लेकिन क्या आपने कभी भगवान् को देखा?

नहीं ना लेकिन सोचिये अगर कोई आपके भगवान् के बारे में कुछ गलत कहने लगे तोह आपको बहुत गुस्सा(very angry) आने लगेगा,ओर हो सकता है,आपके भगवान् के बारे में कहने वाले व्यक्ति से आपकी बहुत ज्यादा लड़ाई हो जाए,लेकिन सोचिये जिस को आपने देखा नहीं,सिर्फ सुना है,उसके बारे में आप लड़ाई क्यों करते है?,जावाव में देता हु क्योकि भगवान् एक अंदरूनी ताक़त है,ओर यकीं मानिए इतनी बड़ी अंदरूनी ताक़त है की उससे बड़ी ताक़त ना कुछ है और ना कभी कुछ हो सकेगा.

दोस्तों एसी ही एक ताक़त है जो हमें ईश्वर ने दी है,वोह है इन्सान की अंदरूनी ताक़त.इस अंदरूनी ताक़त को कही से खरीद नहीं सकते,और ना ही इसकी कीमत तय कर सकते है,अगर आपको सफल होना है तोह अपनी अंदरूनी ताक़त को पहचानिए.

लेकिन केसे ये बहुत बड़ा सवाल है,यकीं मानिए इस article से आपको jeevan में सफल होने में बहुत ही ज्यादा हेल्प मिलेगी.

ये अंदरूनी ताक़त आपको अपने गुरुओ के द्वारा मिल सकती है,या फिर उनकी लिखी हुई किताब से मिल सकती है,या किसी cd के माध्यम मिल सकती है,या फिर किसी एक सीख के द्वारा मिल सकती है,अपने माता पिता के द्वारा मिल सकती है,या फिर अपने एक अच्छे friend के द्वारा मिल सकती है.

दोस्तों life में बहुत सारी चीजे होती है जो हमें borring लगती है,ओर हम उस ओर ध्यान नहीं देते,यकीं मानिए वोही चीजे ख़ास होती है,जिन चीजो से हमें मज़ा आता है,वोह चीजे शायद ज्यादा फायदेमंद नहीं होती है,आप zindgi में जो भी बनना चाहते है,dr. ,lawyer ,engneer ,collector ,teacher या फिर businessmen या फिर network marketting businessmen,यकीन कीजिये जिन चीजो से आप दूर भाग रहे है,उन्ही चीजो का पीछा कीजिये,क्योकि ज्यादातर देखा गया है की जब किसी इन्सान के आगे बदने की बात आती है तोह वहा पर बहुत ज्यादा संघर्स करना होता है,ओर ज्यादातर लोग संघर्स से डरते है,ओर उन चीजो से भागने लगते है,अगर आप जिंदगी में आगे बदना चाहते है,तोह उन चीजो को follow कीजिये जिनसे आपका अच्छा हो सकता है,पर वोह आपको borring महसूस होती है.

क्योकि कामयाबी पाना किसी नदी में गोते लगाने जेसा है,आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से किसी विशेस काम को चुनिए ओर उसके किन्ही पहलुओ में गोते लगाइए,यानी एक ही चीज को बार बार लगातार कीजिये,जब आप किसी ख़ास छेत्र में बार बार लगातार करते है,तोह आप उसमे महारथ हासिल कर लेते है,आपके अन्दर एक power आती है

,एक एसी power जिसका मुकावला कोई साधारण इन्सान नहीं कर पायेगा,अगर आप अपने विशेष काम को सीख चुके है तोह भी एक बात ध्यान रखे की कभी भी ये ना सोचे की में अब तोह सीख चूका हु,उसको बार बार लगातार कीजिये,आप जितनी ज्यादा बार करेंगे,यकीं मानिए आप हर बार कुछ नया और अपनी प्रणाली को ओर भी ज्यादा बेहतर बनाते जायेंगे,ओर जब उसको आप अच्छे से सीख जायेंगे तोह देखोगे की आपके अन्दर एक अंदरूनी शक्ति होगी,जो हर शक्ति से बड़ी होगी,क्योकि मेने कही पर पडा था की life में आगे बदने के लिए सभी कामो में माहिर होने की जरुरत नहीं होती,किसी एक काम में माहिर होने से आप world में सबसे आगे जा सकते है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *