ईमानदारी पर निबंध Imandari essay in hindi

Honesty is the best policy essay in hindi

हेलो फ्रेंड्स कैसे हैं आप सभी दोस्तों आज की हमारी पोस्ट है imandari essay in hindi आज हम चारों ओर देखते हैं बेईमानी का साया फैला हुआ है,दोस्तों हमारे देश में हर एक नागरिक को ईमानदार होने की जरूरत है ईमानदारी हमारे देश की नीम है,इमानदारी से ही भारत का हर एक इंसान प्रगति कर सकता है अगर हम ईमानदारी अपनाते हैं और लोगों को भी ईमानदारी के रास्ते पर चलने की सलाह देते हैं तो दोस्तों वाकई में हम हमारे देश में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं.

दोस्तों इमानदारी हर एक नागरिक को रखनी चाहिए कभी भी बेईमानी का सहारा नहीं लेना चाहिए.अगर आप ईमानदार हैं तो लोग आप पर विश्वास करेंगे लोग आपकी हर एक बात मानेंगे लोग आपका सहयोग करेंगे.इतना ही नहीं हर एक इंसान आपका सम्मान करेगा क्योंकि आप ईमानदार हो वही अगर आप बेईमान हो तो  ना ही कोई आपको पूछेगा और ना ही कोई आपका सम्मान करेगा,आप अपने जीवन में कुछ भी खास नहीं कर पाओगे आप जहां पर हो वहीं पर रह जाओगे.

Imandari essay in hindi
Imandari essay in hindi

जीवन में प्रगति करने के लिए ईमानदारी की जरूरत होती है,हम किसी भी क्षेत्र की बात करें ईमानदारी की हर एक क्षेत्र में जरूरत होती है,दोस्तों आप किसी बिजनेस की बात करते हैं दोस्तों अगर बिजनेस में ईमानदारी है तो लोग आपके बिजनेस पार्टनर पर भरोसा करेंगे और आपका हर एक परेशानी में सहयोग करेंगे लेकिन अगर आप ईमानदार नहीं हैं तो कोई भी आपको नहीं पूछेगा.

also read-ईमानदारी का फल पर कहानी

दोस्तों हम सब को ईमानदार होने की जरूरत है ईमानदारी हमारी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है आज हम देखें तो बहुत सारे रिश्ते टूट जाते हैं उन सब का सबसे बड़ा कारण है ईमानदार नहीं होना.हमको हमारे रिश्ते में पूर्णता ईमानदार होने की जरूरत है और जो इंसान अपने रिश्ते में अपने परिवार वालों के साथ ईमानदारी का व्यवहार करता है वो जिंदगी में बहुत आगे जाता है.

उसको जिंदगी में किसी भी तरह की प्रॉब्लम का सामना नहीं करना होता क्योंकि उसके परिवार वाले उसकी हर एक प्रॉब्लम में उसका सहयोग करते हैं लेकिन इसके विपरीत हम कुछ भी खास नहीं कर सकेंगे.दोस्तों हर वह इंसान ईमानदार है जो अपने परिवार वालों के बारे में सोचता है,उनके साथ बेईमानी नहीं करता,सच्चाई और ईमानदारी के साथ उनका साथ देता है. जो इंसान इमानदार होते हैं वह अपने परिवार में अच्छे रिश्ते कायम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

दोस्तों इसके अलावा अगर आप नौकरी करते हैं और आप में ईमानदारी है तो आप उस नौकरी में अच्छी पोस्ट पा सकते हैं,बड़े-बड़े आपके सीनियर आपकी प्रशंसा करेंगे आपके हर एक काम में आपका सहयोग करेंगे आपको कभी भी किसी भी प्रॉब्लम का सामना अकेले करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि बहुत सारे लोग आपकी प्रॉब्लम का solution करने के लिए आप के साथ होंगे और धीरे-धीरे आप उस नौकरी में अच्छी पोस्ट पर पहुंच जाओगे लेकिन अगर आपने नौकरी में बेईमानी का साथ दिया तो आपको उस नौकरी से हाथ धोना भी पड़ सकता है और कोई भी आपकी मदद करने के लिए आगे नहीं आएगा.

दोस्तों हम सभी को ईमानदार रहने की जरूरत है आज हम देखें तो बहुत सारे राजनेता अपने स्वार्थ के लिए बहुत सारे बेईमानी का काम करते हैं,अगर हम को बदलना है अगर हमको दुनिया में विकास करना है,अगर हमको अपना खुद का विकास करना है तो हमें ईमानदारी के मार्ग पर चलना होगा,हर उस राजनेता को ईमानदारी के साथ देश की जनता के साथ ईमानदारी का व्यवहार करना होगा तभी वह राजनेता वास्तव में जीवन में एक सफल राजनेता बन सकेगा,

दोस्तों ईमानदारी हर जगह होना चाहिए दुनिया में ईमानदारी सबसे महत्वपूर्ण चीज है अगर आप किसी भी क्षेत्र में बेईमानी का सहारा लेते हैं तो आप सिर्फ जीवन निकाल दोगे लेकिन जीवन में आप प्रगति कुछ खास नहीं कर सकोगे,आप जीवन में वही के वही रह जाओगे.दोस्तों हम सभी को ईमानदार बनने की जरूरत है हम सभी को हमारे देश में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है तभी हम हमारे देश का हमारे परिवार वालों का विकास भी कर सकते हैं,साथ में एक खुशहाल वाली जिंदगी जी सकते हैं.

सोचिए अगर आपको किसी ने पैसे रखने के लिए दिए लेकिन आप उसको बेईमानी की वजह से कम रुपए लौटाटे हो तो मान लेते है की अगर सामने वाला एक बार आप पर विश्वास करने के वजह से, आपके दोस्त होने की वजह से आप से कुछ ना कहे लेकिन दूसरी बार कभी भी आप पर विश्वास नहीं करेगा वह दूसरी बार कभी भी आपको रुपए रखने के लिए नहीं देगा क्योंकि आप बेईमान हो और बेईमान से लोग हमेशा धीरे धीरे दूर चले जाते हैं.

आज रिश्ते टूटते हैं तो सिर्फ और सिर्फ बेईमानी की वजह से और रिश्ते जुड़ते हैं तोह सिर्फ इमानदारी की वजह से.दोस्तों आज हम देखें कि पति-पत्नी मैं झगड़े होते हैं.पति पत्नी की नहीं सुनता,पत्नी पति की नहीं सुनती क्योंकि समय के साथ इन दोनो रास्तो में कहीं ना कहीं ईमानदारी कम हो चुकी है और जब तक रिश्ते में बेईमानी होगी तब तक रस्ता लंबे समय तक नहीं चल सकेगा.

दोस्तों हर पति को ईमानदार बनने की जरूरत है और पत्नी को ईमानदार बनने की जरूरत है तभी वह रिश्ता लंबे समय तक चलता है,आज देखने को मिलता है कि पति के दूसरे से रिश्ते हैं और पत्नी के किसी और से तो रिश्तो से ईमानदारी खत्म हो जाती है और उस रिश्ते में दरार आ जाती है और धीरे-धीरे वह रिश्ता पूरी तरह टूट जाता है.

इसलिए हम सभी को रिश्तो की वैल्यू समझते हुए रिश्ते को हमेशा बनाए रखने के लिए ईमानदारी को अपनाना होगा और बेईमानी को दूर भगाना होगा तभी हमारे परिवार का विकास हो सकेगा तभी हमारे आस पास वालों का विकास हो सकेगा तभी दुनिया में एक बड़ा परिवर्तन आ सकेगा और तभी हम एक बहुत बढ़िया खुशहाल जिंदगी जी सकेंगे और अपनी इस प्यारी सी दुनिया में,जिंदगी में कुछ खास कर सकेंगे.
दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट imandari essay in hindi पसंद आई हो तो इसे लाइक जरुर करें,शेयर भी करें और हमारी अगली पोस्ट को सीधे अपनी ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *