छत्तीसगढ़ दर्शन पर निबंध Hindi essay on Chhattisgarh Darshan

Hindi essay on Chhattisgarh Darshan

Chhattisgarh Darshan – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से छत्तीसगढ़ दर्शन पर लिखे निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर छत्तीसगढ़ दर्शन  पर लिखे निबंध के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Hindi essay on Chhattisgarh Darshan
Hindi essay on Chhattisgarh Darshan

छत्तीसगढ़ दर्शन के बारे मे – दोस्तों छत्तीसगढ़ भारत देश का एक सुंदर राज्य है जिस राज्य की सुंदरता की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम हैंं । छत्तीसगढ़ राज्य में कई धार्मिक स्थल हैं जहां से भारत के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है । प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ के धार्मिक स्थलों पर लोग जाकर  दर्शन करके आनंद प्राप्त करते हैं । धार्मिक स्थलों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य में सुंदर-सुंदर पर्यटन स्थल भी है । जो व्यक्ति छत्तीसगढ़ राज्य की सुंदरता को देखने के लिए जाता है वह अपने जीवन में आनंद प्राप्त करता है । यदि हम और आप छत्तीसगढ़ की सुंदरता को अपनी आंखों से देखना चाहते हैं तो हमें छत्तीसगढ़ राज्य को देखने के लिए अवश्य जाना चाहिए ।

जब हम छत्तीसगढ़ राज्य में प्रवेश करते हैं तब छत्तीसगढ़ की सुंदरता दिखाई देने लगती है । जब हम छत्तीसगढ़ में स्थित रायपुर शहर को देखने के लिए जाते हैं तब ऐसा महसूस होता है कि जन्नत में आ गए हैं । रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी भी है । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे कई पर्यटन स्थल , धार्मिक स्थल और मन मोह लेने वाले स्थान मौजूद हैं । यदि हम छत्तीसगढ़ में स्थित धार्मिक स्थलों के बारे में बात करें तो छत्तीसगढ़ में कई धार्मिक स्थल मौजूद है जिन धार्मिक स्थलों में सबसे सुंदर और अद्भुत स्थल अंबिकापुर है । जहां पर प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में लोग जाते हैं और अंबिकापुर में स्थित मंदिर के दर्शन करके आनंद प्राप्त करते हैं ।

अंबिकापुर छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा जिले में स्थित है । यहां पर हिंदू धर्म की देवी का एक सुन्दर मंदिर है जिस मंदिर के दर्शन करने के लिए लोग आते हैं । इस शहर का नाम अंबिकापुर देवी के नाम पर ही रखा गया है । इससे पहले इस स्थान को बैकुंठपुर कहा जाता था । परंतु बाद में जब लोगों की आस्था हिंदू देवी अंबिकापुर से जुड़ी तब इस शहर का नाम अंबिकापुर कर दिया गया था । यहां पर महामाया देवी मंदिर स्थित है जिस मंदिर की सुंदरता को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और मंदिर के दर्शन करके आनंद प्राप्त करते हैं ।

इस मंदिर के बारे में ऐसा भी कहा जाता है कि प्राचीन समय में जब लोगों की मन्नत पूरी हो जाती थी तब वह मन्नत पूरी होने की खुशी में यहां पर बकरे की बलि देते थे । कई धार्मिक स्थल भी छत्तीसगढ़ में स्थित है । छत्तीसगढ़ में बहुत ही सुंदर सुंदर और अद्भुत धार्मिक स्थल है । अंबिकापुर धार्मिक स्थल छत्तीसगढ़ का सबसे सुंदर धार्मिक स्थल माना जाता है । राजिम छत्तीसगढ़ का एक सुंदर पर्यटन स्थल है जिसकी सुंदरता देखने के लायक हैं । राजिम को छत्तीसगढ़ का प्रयाग भी कहा जाता है । राजिम छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है जो रायपुर से 47 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।

यहां पर प्रतिवर्ष माघ पूर्णिमा पर मेला आयोजित किया जाता है । यहां पर भगवान राजीव लोचन का बहुत सुंदर प्राचीन मंदिर है जिस मंदिर की सुंदरता को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं । इस मंदिर के साथ-साथ यहां पर कुलेश्वर महादेव , जगन्नाथ मंदिर , राजेश्वर मंदिर , भूलेश्वर महादेव मंदिर , पंचेश्वर महादेव मंदिर , बद्रीनाथ महादेव मंदिर , नरसिंह मंदिर , बामन वराह मंदिर , राजिम  तेलीन का मंदिर  , दानेश्वर मंदिर , सोमेश्वर महादेव मंदिर , शीतला माता मंदिर आदि भी यहां की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं ।

धार्मिक स्थलों के बाद यहां के पर्यटन स्थल भी दर्शनीय हैं । जो भी व्यक्ति छत्तीसगढ़ में स्थित पर्यटन स्थलों को देखने के लिए आता है वह अपने जीवन में आनंद प्राप्त करता है । छत्तीसगढ़ का सबसे सुंदर पर्यटन स्थल चित्रकोट जलप्रपात है जो छत्तीसगढ़ में स्थित  है । यहां पर पहाड़ियों से जब पानी नीचे की ओर गिरता है तब इंद्रधनुष का दृश्य दिखाई देता है जिस दृश्य को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं और चित्रकूट जलप्रपात की सुंदरता को देखकर अपने जीवन में आनंद प्राप्त करते हैं । इसके साथ साथ छत्तीसगढ़ के जंगल सफारी देखने के योग्य है इसकी सुंदरता को देखने के लिए भी पर्यटक आते हैं ।

जंगल सफारी छत्तीसगढ़ की राजधानी  रायपुर में स्थित है । यह जंगल सफारी तकरीबन 900 एकड़ भूमि में फैला हुआ है । उसके बाद छत्तीसगढ़ का सबसे सुंदर पर्यटन स्थल मैनपाट है जिसकी सुंदरता के चर्चे चारों तरफ किए जाते हैं । छत्तीसगढ़ में स्थित मैनपाट को छत्तीसगढ़ राज्य का शिमला भी कहा जाता है । मैनपाट की सुंदरता को देखने के लिए लोग दूर दूूूर से आते हैं और मैनपाट के दर्शन करके आनंद प्राप्त करते हैं । मैनपाट छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित है । यह अंबिकापुर से , सरगुजा जिले से 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल छत्तीसगढ़ दर्शन पर निबंध Hindi essay on Chhattisgarh Darshan यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपनी दोस्तो एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ कमी नजर आती है तो आप हमें उस कमी के बारे में अवश्य बताएं जिससे कि हम उस कमी को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः अपडेट कर सके धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *