गुरु नानक देव जी के अनमोल वचन Guru Nanak ke Anmol Vachan in Hindi

श्री गुरु नानक देव जी एक महान व्यक्ति थे,जिन्होंने अपनी सारी जिन्दगी लोगो को प्रेम और सत्य की शिक्षा देने में लगा दी,उन्होंने अपनी ये शिक्षा लोगो को देने के लिए अपने parivar को भी छोड़ दिया,आज हम इन्ही के anmol vachan आपके सामने प्रस्तुत करने वाले है,हमें उम्मीद है की इनके ये अनमोल वचन आपकी जिन्दगी में बहुत बड़ा बदलाव लायेंगे.
Guru Nanak ke Anmol Vachan in Hindi

Guru Nanak ke Anmol Vachan in Hindi

(1)ना में एक बच्चा हु,ना में एक नवयुवक,न में पुराणिक हु,न में किसी जाती का हू.

(2)दुनिया में किसी को भी भ्रम में नहीं रहना चाहिए क्योकि गुरु के बिना कोई भी दुसरे किनारे तक नहीं पंहुचा है.

(3)भगवान सिर्फ एक है,केवल उसके रूपा अनेक है,वोह सभी का निर्माण करता है,वोह स्वयं मनुष्य का रूप लेता है.

(4)प्रभु के लिए खुशियों के गीत गाओ,प्रभु के सेवको के सेवक बन जाओ और उसकी नाम की सेवा करो.

(5)नीचे बेठने वाला व्यक्ति कभी गिरता नहीं.

(6)हम मोत को बुरा नहीं कहते,यदि हम जानते की मारा कैसे जाता है.

(7)हमें लगातार एकांत में ध्यान करना चाहिए,यह आपकी आत्मा के लिए हितकारी है,जो एकांत में ध्यान करते है उन्हें सुख मिलता है.

(8)कर्म भूमि पर फल के लिए मेहनत सबको करना पड़ती है,रव सिर्फ लकीरे है,रंग हमको ही भरना होता है.

(9)कोई उसे तर्क के द्वारा नहीं समझ सकता,भले ही वोह युगों तक तर्क करता रहे.

(10)तेरी हजारो आखे है फिर भी तेरी एक भी आँख नहीं,तेरे हजारो रूप है लेकिन फिर भी तेरा एक भी रूप नहीं.

(11)धन समृद्धि से युक्त बड़े बड़े राजा,महाराजाओ की तुलना उस चींटी से नहीं की जा सकती,जिसमे ईश्वर का प्रेम भरा है.

(12)ईश्वर की चमक से पूरा भ्रह्म्मांड प्रकाशमान होता है.

(१३)जब मेरा जन्म ही नहीं हुआ तोह मृत्यु कैसे हो सकती है.

दोस्तों पूरी उम्मीद है की Guru Nanak ke Anmol Vachan in Hindi से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा.

हमें कमेंट के जरिये बताइये की ये article आपको कैसा लगा और हमारा फेसबुक पेज like करना ना भूले और हमारी अगली पोस्ट को सीधे अपनी email id पर पाने के लिए हमें subscribe जरुर करे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *