गणेश चतुर्थी पर अनमोल वचन व् नारे Ganpati bappa quotes, slogans in hindi

Ganpati bappa chaturthi slogans in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज हम आपके लिए लाए हैं गणेश चतुर्थी पर कुछ अनमोल विचार. आप इन्हें जरूर पढ़ें. गणेश जी की सबसे पहले पूजा की जाती है, यह भगवान शिव शंकर एवं माता पार्वती  जी के पुत्र हैं. किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए सबसे पहले भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है. हमारे भारत देश में गणेश चतुर्थी बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है चलिए पढ़ते हैं गणेश चतुर्थी पर हमारे द्वारा लिखित कुछ विचारों को

Ganesh chaturthi quotes, slogans in hindi
Ganpati bappa chaturthi quotes, slogans in hindi
  1. जय जय जय गणपति गणराजू, मंगल भरण करण शुभ काजू
  2. तुम्हरी महिमा बुद्धि बढ़ाई, शेष सहस मुख सके ना गाई
  3. अब प्रभु दया दीन पर कीजै, अपनी भक्ति शक्ति कछु दीजे
  4. गणेश जी की आराधना में करु, उनके चरणों में नमन में करु
  5. गणपति बप्पा मोरिया, गणपति बप्पा मोरिया
  6. शिव शंकर जी की संतान हो, तुम सबसे महान हो
  7. गणेश चतुर्थी आई है, जीवन में बदलाव लाई है
  8. गणेश चतुर्थी मनायें, जीवन में खुशहाली लायें
  9. गणेश चतुर्थी के दिन झूम जाएंगे, गणपति बप्पा की जय जयकार बोलते जाएंगे
  10. श्री गणेश एक ऐसे भगवान हैं जिनको किसी भी शुभ कार्य के अवसर पर सबसे पहले पूजा जाता है
  11. गणेश जी की पूजा, आराधना के बगैर कोई भी कार्य शुभ नहीं हो सकता
  12. यदि हम कुछ बदलाव लाना चाहते हैं तो गणपति श्री गणेश जी को याद जरूर करें
  13. श्री गणेश जी जैसा बुद्धिमान कोई भी नहीं है
  14. आओ हम सब गणेश जी की स्तुति करें, मिलजुलकर उनसे प्रार्थना करें
  15. गणेश चतुर्थी आई है, हमारे शहर में रोशनी जगमगाई है
  16. गणेश चतुर्थी आई है, चारो ओर रौशनी जगमगाई है
  17. गणेश जी की जय जयकार लगाते जायें, गणेश चतुर्थी मनाते जायें

दोस्तों हमारे इस लेख Ganpati bappa chaturthi quotes, slogans in hindi को अपने दोस्तों में शेयर जरुर करे और गणपति बप्पा मोरिया जरुर बोले.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *