गंगा दशहरा इतिहास व् विचार ganga dussehra history, quotes in hindi
ganga dussehra history, quotes in hindi
दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से गंगा दशहरा इतिहास व् विचार पढ़ेंगे . चलिए अब हम इस आर्टिकल को पढ़ते है .
image source – https://www.jansatta.com/religion/ganga
हमारे भारत देश में कई त्योहार मनाए जाते हैं ऐसा ही एक त्यौहार गंगा दशहरा है . गंगा दशहरा ज्येष्ट शुक्ला दशमी के दिन मनाया जाता है . गंगा दशहरा के दिन गंगा मैया की पूजा की जाती है . गंगा के तट पर जाकर स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं . इस दिन स्नान करना , दान करना एवं व्रत करना शुभ माना जाता है . ऐसा कहा जाता है कि गंगा दशमी यदि मंगलवार को पड़ती है तो सभी के जीवन में खुशियां आती हैं . यदि गंगा दशमी हस्त नक्षत्र तिथि के दिन होती है तो सभी के पाप धुल जाते हैं एवं सभी को इसका शुभ लाभ प्राप्त होता है .
शुक्ला दशमी बुधवारी में हस्त नक्षत्र में श्रेष्ठ नदी स्वर्ग से अवतरित हुई थी . इसीलिए यह मान्यता है कि जो गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी के तट पर स्नान करता है , अनाज दान करता है उसके सभी पाप एवं कष्ट दूर हो जाते हैं . शुक्ला दशमी के दिन गंगा मां धरती पर आई थी . जिस समय गंगा मां धरती पर आई थी उस समय धरती बंजर थी . गंगा मां के आने से हरियाली छा गई थी , पेड़ पौधे हरे भरे हो गए थे . जो धरती बंजर हो गई थी वह उपजाऊ हो गई थी .
तभी से गंगा दशहरे का त्यौहार भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है . गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी के तट पर मेला भी लगता है . दूर-दूर से लोग गंगा दशहरा के दिन घाट पर स्नान करने के लिए आते हैं , गंगा मैया की पूजा अर्चना करते हैं . जो व्यक्ति गंगा के तट पर नहीं जा पाता है वह गंगाजल के जल से स्नान करके घर पर ही पूजा-पाठ करता है . गंगा दशहरा के दिन व्रत भी किया जाता है . गंगा दशहरा के दिन जो घाट पर स्नान करने के लिए जाता है उस दिन वह अनाज , कपड़े , फल फ्रूट दान करता है .
लाखों की संख्या में लोग गंगा दशहरा के दिन गंगा घाट पर स्नान करने के लिए जाते हैं . भविष्य पुराण में भी यह लिखा गया है कि गंगा दशहरा के दिन स्नान करने से 10 पाप धुल जाते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है . गंगा दशहरे का दिन हिंदू धर्म के लोगों के लिए खुशियां लेकर आता है . गंगा दशहरा के दिन सभी स्नान करने के लिए गंगा के तट पर जाते हैं , गंगा नदी में डुबकी लगाकर पूजा पाठ करते हैं . गंगा दशहरा के दिन शाम के समय गंगा के तट पर विशेष पूजा-अर्चना की जाती है .
इस पूजा में लाखों श्रद्धालु एकत्रित होते हैं . गंगा दशहरा के दिन गंगा के तट पर स्नान करने से सुख शांति व समृद्धि प्राप्त होती है . गंगा दशहरा के दिन घाट पर कीर्तन किए जाते हैं . ऐसा कहा जाता है कि गंगा दशहरा के दिन अनाज दान करने से हमारे पाप दूर होते हैं और हमें सुख शांति समृद्धि प्राप्त होती है . इसलिए सभी लोग गंगा दशहरा के दिन अनाज दान करते हैं . यदि बुधवार के दिन गंगा दशहरा होता है तो यह दिन सबसे शुभ दिन माना जाता है . ऐसा कहा जाता है कि बुधवार के दिन ही गंगा माँ धरती पर अवतरित हुई थी .
ganga dussehra quotes in hindi
- गंगा दशहरा त्योहार से हिंदू धर्म के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है .
- गंगा दशहरा के दिन घाट पर पूजा पाठ एवं कीर्तन करने से सुख शांति एवं समृद्धि प्राप्त होती है .
- गंगा दशहरा के दिन गंगा के तट पर डुबकी लगाने से हमारे पाप नष्ट हो जाते हैं ऐसा पुराणों में लिखा हुआ है .
- गंगा दशहरा के दिन दान करने से मन की शांति एवं परिवार के सभी दुख दूर हो जाते हैं .
- अपने परिवार की खुशियों के लिए गंगा दशहरा के दिन सभी गंगा के तट पर एकत्रित होते हैं और गंगा के जल में डुबकी लगाते हैं .
- यदि गंगा दशहरा बुधवार के दिन पड़ती है तब लोगों के जीवन में दुगनी खुशियां आती हैं .
- गंगा दशहरा के दिन गंगा घाट पर शाम के समय पूजा की जाती है और इस पूजा में लाखों-करोड़ों लोग शामिल होते हैं .
- गंगा नदी पर निबंध essay on river ganga in hindi
- गंगा नदी की आत्मकथा पर निबंध ganga ki atmakatha essay in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल गंगा दशहरा इतिहास व् विचार ganga dussehra history, quotes in hindi यदि आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले धन्यवाद .