नेत्रदान पर 21 नारे Eye donation slogans in hindi

Eye donation slogans in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज हम आपके लिए लाए हैं नेत्रदान पर हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल। नेत्र दान सबसे बड़ा दान है यह मृत्यु के बाद किया जा सकता है। नेत्रदान इसलिए महादान है क्योंकि इसमें हम दूसरो को दुनिया देखने के लिए अपनी आंखें दान करते हैं और हमारे शरीर का अंग दान करते है, यह वास्तव में सबसे बड़ा दान होता है चलिए पढ़ते हैं नेत्रदान पर लिखित कुछ नारो को

Eye donation slogans in hindi
Eye donation slogans in hindi
  1. नेत्रदान है महादान, नेत्रहीनों के लिए है वरदान
  2. नेत्रदान हम करेंगे, दुनिया को फिर से देखेंगे
  3. जरूरतमंदों को नेत्र दान करें, उनपर हम उपकार करें
  4. नेत्रदान महादान है, सब करो सबसे बड़ा दान है
  5. दूसरों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, नेत्रदान से खुशियां छा जाती हैं
  6. मानवता के हित के लिए कार्य करो, तुम सब नेत्रदान करो
  7. मृत्यु के बाद भी अमर हो जाते हैं, नेत्रदान से अमर हो जाते हैं
  8. नेत्रदान करो, दूसरों पर उपकार करो
  9. परमात्मा को पाना है तो नेत्रदान कर जाना है
  10. जाने के बाद नेत्रदान करो, मानवता के हित में कार्य करो
  11. औरों को जागरूक करते चलो, नेत्र दान करते चलो
  12. कोई भलाई का कार्य करना है तो नेत्रदान जरूर करना है
  13. अभी रक्तदान करे फिर नेत्र दान करें
  14. लोगों को जागरूक करना है, नेत्रदान के लिए जागरूक करना है
  15. नेत्रहीन लोगों की मदद करें, आओ हम सब नेत्रदान करें
  16. नेत्रदान कीजिए, दूसरों की मदद कीजिए
  17. नेत्रदान से मिलेगी नयी ज्योति, नेत्रहीन के घर में जलेगी ज्योति
  18. औरो को हम नेत्रदान करेंगे जिससे वह दुनिया देख सकेंगे
  19. जीवन अमूल्य दान है, नेत्रदान वह दान है
  20. नेत्रदान हम करेंगे, नेत्रहीनों पर उपकार हम करेंगे
  21. नेत्रदान से एक क्रांति आएगी, देश में घर घर में खुशहाली छाएगी।

दोस्तों नेत्रदान पर हमारे द्वारा लिखित यह लेख Eye donation slogans in hindi आपको कैसा लगा जरूर बताएं और इसी तरह के आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हर एक आर्टिकल आप पढ़ सके।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *