रक्तदान पर स्लोगन Blood donation slogans in hindi
रक्तदान पर नारे Blood donation slogans in hindi
rakt daan slogan in hindi-दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों दान तो बहुत होते हैं लेकिन रक्त दान सबसे बड़ा दान माना जाता है क्योंकि हमारे शरीर का रक्त का कतरा अगर हम दूसरे को देते हैं तो वास्तव में उसकी जान बच सकती है.बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो बीमारी की वजह से परेशान हैं कुछ लोग ऐसे हैं जो दुर्घटना की वजह से परेशान है उन्हें रक्त की जरूरत है.अगर हम रक्तदान करते हैं तो ऐसे लोगों को रक्त प्राप्त होता है और उनके जीवन में खुशियां आती हैं वह और उनका पूरा परिवार हमें धन्यवाद देता है क्योंकि रक्तदान महादान होता है.
आज हम देखें रक्तदान की महत्वता को देखते हुए समय-समय पर रक्तदान के शिविर लगाए जाते हैं ऐसे शिविरों में हर किसी स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि हमारे द्वारा किया हुआ रक्तदान किसी की जान बचा सकता है. आज हमने रक्तदान पर कुछ स्लोगन लिखे हैं आप इन्हें जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस आर्टिकल को

- रक्तदान है जीवनदान
- रक्तदान कीजिए दूसरों को सुरक्षित कीजिए
- रक्तदान है सबसे बढ़कर दान
- रक्तदान करते जाओ जीवन में पुण्य कमाते जाओ
- रक्तदान दूसरों की खुशियों का दान
- रक्तदान से कमजोरी ना होती शरीर में तंदुरुस्ती होती
- रक्तदान का निश्चय कीजिए घर में खुशियां लीजिए
- रक्तदान की बात छेड़िए मिल जुलकर रक्तदान कीजिए
- रक्तदान करते रहिए खुशियों को झोली में झेलते रहिए
- चलो रक्तदान करें मिलकर एक अभियान करें
- रक्तदान करते रहो बीमार गरीबों को सुख देते रहो
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Blood donation slogans in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.
Good