मेरे विद्यालय का पुस्तकालय पर निबंध Essay on school library in hindi

essay on school library in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं मेरे विद्यालय का पुस्तकालय पर निबंध । चलिए अब इस आर्टिकल को पढ़ते हैं । मेरे विद्यालय में एक पुस्तकालय है । उस पुस्तकालय में सभी तरह की , हर विषय की पुस्तकें मौजूद रहती हैं । पुस्तकालय शब्द पुस्तक और आलय को मिलाकर बनाया गया है । पुस्तक जिससे हम ज्ञान प्राप्त करते हैं , आलय जिसका अर्थ होता है घर दोनों को मिलाकर पुस्तक घर होता है । जहां से हम तरह-तरह की पुस्तकें पढ़कर ज्ञान प्राप्त करते हैं ।

essay on school library in hindi
essay on school library in hindi

मेरे स्कूल में पुस्तकालय एक बड़े से हॉल में स्थित है । जहां पर हम सभी विद्यार्थी ज्ञान प्राप्त करने के लिए जाते हैं । प्रतिवर्ष पुस्तकालय की सुविधा को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए सरकार एवं स्कूल प्रबंधन की तरफ से पैसा खर्च किया जाता है । जिस विद्यार्थी को पुस्तक पढ़ना होती है वह पुस्तकालय जाकर पुस्तक को पढ़कर ज्ञान प्राप्त कर लेता है । मेरे स्कूल में जो पुस्तकालय है वहां पर कुछ नियम बनाए गए हैं । यदि विद्यार्थी को वहीं पर पुस्तक पढ़ना है तो वहां पर बैठकर पुस्तक पढ़ सकता है ।

यदि विद्यार्थी को पुस्तक घर पर ले जाना है तो वह अपनी स्कूल की आईडी नंबर देकर पुस्तक ले जा सकता है । यदि पुस्तक को किसी तरह की कोई क्षति होती है तो विद्यार्थी को जुर्माना देना पड़ता है । पुस्तकालय में हर विषय की पुस्तक मौजूद रहती है । पुस्तकालय में पुस्तकों के अलावा तरह-तरह के अखबार भी मौजूद रहते हैं । जिन अखबारों को पढ़कर हम देश विदेश की खबरों को पढ़ सकते हैं । साहित्य की सभी किताबें पुस्तकालय में मौजूद रहती हैं ।

हर विषय विज्ञान , समाजशास्त्र , अर्थशास्त्र , इतिहास , बायोलॉजी , फिजिक्स , केमिस्ट्री , सामान्य ज्ञान हर विषय की पुस्तक पुस्तकालय में स्थिति रहती है । पुस्तकालय से विद्यार्थी बड़ा लाभ प्राप्त करते हैं । पुस्तकालय से ही विद्यार्थी पुस्तक लेकर ज्ञान प्राप्त करके सफलता प्राप्त करता है । जो विद्यार्थी गरीब परिवार से है और वह पुस्तक नहीं खरीद सकता है वह विद्यार्थी पुस्तकालय जाकर वहां से पुस्तक प्राप्त कर सकता है ।

पुस्तकालय से पुस्तक प्राप्त करने के बाद वह उस पुस्तक का अध्ययन कर सकता है । अध्ययन करने के बाद विद्यार्थी को वह पुस्तक पुस्तकालय में ही जमा करानी होती है । यदि विद्यार्थी उस पुस्तक को संभाल कर नहीं रखता है या उस पुस्तक को किसी तरह की कोई क्षति पहुंचती है तो उस विद्यार्थी को उस पुस्तक की कीमत पुस्तकालय में जमा करानी होती है ।  जो विद्यार्थी पुस्तक पढ़ने के लिए पुस्तकालय जाता है वह शांत होकर वहां पर पुस्तक पढता है ।

पुस्तकालय में कोई किसी तरह की कोई आवाज या शोर नहीं कर सकता है । हमारे स्कूल का जो पुस्तकालय है वह एक बड़े से हॉल में स्थित है । पुस्तकालय के हॉल में कूलर एवं पंखे लगे हुए हैं । पुस्तकालय में पानी की उचित व्यवस्था है । पानी के साथ साथ वहां पर टॉयलेट करने की व्यवस्था रखी गई है । प्रतिवर्ष पुस्तकालय में नई नई पुस्तके आती हैं । पुस्तकालय से हमें सभी उपन्यासकार एवं साहित्यकार की कहानियां उपन्यास एवं जीवनी  पढ़ने को मिल जाती हैं ।

हिंदी भाषा की पुस्तकों के अलावा इंग्लिश भाषा की पुस्तकें हमें पुस्तकालय से पढ़ने को मिल जाती हैं । हमारे स्कूल के सभी विद्यार्थी लंच के समय पुस्तकालय जाकर पुस्तकें पढ़ते हैं जिससे हमें ज्ञान प्राप्त होता है । पुस्तकालय से हम सभी विद्यार्थियों को बहुत लाभ मिला है । मेरे स्कूल में कुछ ऐसे विद्यार्थी भी हैं जो पुस्तकें खरीदने में असमर्थ हैं ।

वह पुस्तकालय से ही पुस्तकें पढ़ने के लिए घर पर ले जाते हैं और पुस्तक पढ़ कर दूसरे दिन पुस्तकालय में जमा करा देते हैं । पुस्तकालय का विद्यार्थी जीवन में बड़ा महत्व होता है । मैं कई बार पुस्तकालय से पुस्तक लेकर घर पर  गया हूं और मैंने पुस्तक को पढ़कर ज्ञान प्राप्त किया है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरजस्त आर्टिकल मेरे विद्यालय का पुस्तकालय पर निबंध essay on school library in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *