मैं अपने भविष्य में न्यायाधीश बनना चाहती हू I want to become a judge essay in hindi
मैं अपने भविष्य में न्यायाधीश बनना चाहती हू essay
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं हमारे द्वारा लिखित मैं अपने भविष्य में न्यायाधीश बनना चाहती हूं पर लिखित निबंध आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को
मैं अपने भविष्य में एक न्यायाधीश बनना चाहती हूं। यह मेरा एक ऐसा सपना है जो मेरे दिल से जुड़ा हुआ है। मैं बचपन से ही न्यायधीश बनना चाहती थी।
मेरे माता-पिता भी मुझे न्यायाधीश बनाना चाहते थे, बचपन से उन्होंने ही मुझे इसके बारे में बताया। बचपन में मेरा पढ़ाई करने में बहुत ही अच्छी तरह से मन लगता था। मैं अपने दोस्तों को हमेशा यह बात बताती थी कि मैं बड़ी होकर एक अच्छी न्यायाधीश बनूंगी और न्याय करूंगी, ईमानदार लोगों को हमेशा सपोर्ट करूंगी, उनके साथ न्याय करूंगी, कभी भी उनपर अन्याय नहीं होने दूंगी और बेईमान, बुरे लोगों को हमेशा सजा दिलवाने में मदद करूंगी।
देश की सुरक्षा के लिए यह बहुत ही जरूरी है की हमारा देश, हमारे देश में चोर लुटेरों या बुरे लोगों को सजा मिले जिससे वह फिर से गलत कार्य ना करें।
जीवन मैं एक न्यायाधीश बनना मेरा एक सपना है इस सपने को पूरा करने के लिए मैं अभी तक काफी संघर्ष कर रही हूं। मैं अपने परिवार वालों से दूर रहकर पढ़ाई कर रही हूं, जरूर ही मेरा सपना पूरा होगा।
मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर रही हूं। एक न्यायाधीश बनना सिर्फ मेरा सपना नहीं है यह सपना मेरे माता-पिता का, मेरे पूरे परिवार का और मेरे दोस्तों का भी सपना है।
मेरे दोस्त भी मुझे न्यायाधीश बनता देखना चाहते हैं। मुझे मेरा यह सपना हर हालत में पूरा करना है। अक्सर हम देखते हैं कि बच्चों के बचपन से कुछ सपने नहीं होते कि वह बड़ा होकर अपने भविष्य में क्या बनेंगे लेकिन मेरा तो बचपन से ही यह सपना था इसी सपने को पूरा करने के लिए मैं बड़े ही जोश और जुनून के साथ पढ़ाई करती थी। जरूर ही मेरा सपना एक ना एक दिन जरूर पूरा होगा।
सपने को पूरा करने के लिए मैं काफी मेहनत कर रही हूं और तब तक करती रहूंगी जब तक कि मैं एक सफल न्यायाधीश नहीं बन जाती।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आरतीकल I want to become a judge essay in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें।