तोते पर निबंध Essay on parrot in hindi

Essay on parrot in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा अधिकार तोते पर निबंध आप सभी के लिए बड़ा ही हेल्पफुल है हमारे आज के इस निबंध का उपयोग कोई भी विद्यार्थी अपने स्कूल की परीक्षा में निबंध लिखने के लिए यहां से जानकारी ले सकता है साथ में अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए,तोते के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए हमारे आज के इस निबंध को जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं तोते पर लिखे हमारे आज के इस निबंध को

Essay on parrot in hindi
Essay on parrot in hindi

तोता एक बहुत ही अच्छा और सुंदर पक्षी होता है तोते को पक्षियों का पंडित कहा जाता है.तोता ज्यादातर हरे रंग का होता है लोग इसे घर में पालते हैं उसकी सेवा करते हैं और उसे बोलना सिखाते हैं कहते हैं कि तोता किसी की भी नकल करने में माहिर होता है अक्सर लोग तोते को बहुत सारी बातें सिखाते हैं.तोता बच्चे,बूढ़ो, नौजवानों सभी का मनोरंजन करता है बहुत से लोग इसे घर में पिंजरे में रखते हैं लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि पक्षियों को भी आजाद घूमने का अधिकार होता है

वैसे तो तोता हरे रंग का ही होता है लेकिन तोते की और भी कई प्रजातिया जो दूर-दूर के कई देशों में पाई जाती हैं.तोता रंग-बिरंगे रंग का होता है यह गर्मी वाले इलाकों में रहता है.तोते की एक सुंदर सी चोंच होती है जो लाल रंग की बहुत ही सुशोभित होती है तोता बहुत बुद्धिमान भी होता है अगर आप तोते के सामने किसी की बुराई कर रहे है तो जरा संभलकर करे क्योंकि तोता नकल करने में एक्सपर्ट होता है वह आपके दुश्मन से बुराई बता सकता है.

तोते को हरी मिर्च खाना बेहद पसंद होता है वह ज्यादातर हरी मिर्ची खाता है लेकिन आम,अमरूद जैसे बहुत से फल भी इसे बहुत भाते हैं यह चावल, रोटी आदि भी खाता है और बहुत ही खुश होता है यह शाकाहारी होता है लेकिन दूर देशों में कुछ तोते ऐसे भी होते हैं जो मांसाहारी होते हैं जो कीड़े मकोड़े खाते हैं.तोते की पूरी दुनिया में लगभग 350 से भी ज्यादा प्रजातियां पाई जाती है.

तोता बहुत ही सुंदर और आकर्षक पक्षी होता है बच्चों के साथ खेलना तोते को बहुत पसंद आता है घर में लोग तोते को राम राम, सीता राम,हरे राम आदि कहना सिखाते हैं जब हम तोते को बोलना सिखाते हैं तो वह इतने परफेक्ट हो जाते हैं कि कोई कोई तो मनुष्य की तरह अच्छी तरह से बोलने लगता हैं.खुले में रहने वाले तोते अक्सर पेड़ों के अंदर बने हुए घरो में रहते हैं उनको वहां पर रहना बहुत भाता है.

Related- पेड़ों का महत्व पर निबंध Essay on ped ka mahatva in hindi

तोता ज्यादातर बहुत सारे अपने साथी दोस्तों के साथ रहते हैं क्योंकि वह झुंड में रहना बेहद पसंद करते हैं वह एक साथ मिलकर दूर दूर तक उड़ते चले जाते हैं तोता बहुत ही तेजी से उड़ता है और जब भी वह हमारे घर की छत पर आता है तो बच्चे उसे देखकर मोहित हो जाते हैं और पक्षियों को पालतू बनाना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन तोते को हम बहुत ही आसानी से फालतू बना सकते हैं और घर में पाल सकते हैं.

अगर हम उसको कष्ट न पहुंचाएं और अच्छी तरह से उसका पालन पोषण करें तो वास्तव में तोते पालने के एक नहीं बहुत सारे फायदे होते हैं तोते जैसे पक्षियों को पालने से हमें पुण्य मिलता है बस हम उनकी सेवा करे और तोते को हमारे घर पर रहना अच्छा लगे.तोते के गले में लाल रंग की माला भी बनी होती है इस तरह के तोते को लोग कंठी वाला तोता कहते हैं.

अन्य पक्षी जो सिर्फ अपनी चोंच से अपना भोजन करते हैं तोता एक ऐसा पक्षी है जो कोई भी चीज अपने दोनों हाथो से उठाकर अपना भोजन करता है एक साधारण तोते की उम्र लगभग 20 साल होती है लेकिन कुछ तोते ऐसे भी होते हैं जिनकी उम्र 50 या 60 साल तक की होती है वह मनुष्य का लंबे समय तक साथ देता है इस तरह से हम देखें तो तोता एक बहुत ही अच्छा और पालतू पक्षी होता है जो बच्चों को भी बेहद प्रिय है.

दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Essay on parrot in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *