भारतीय विरासत पर निबंध essay on indian heritage in hindi

essay on indian heritage in hindi

हम सभी जानते हैं कि भारत में कई धर्म के लोग रहते हैं और कई तरह की भाषाएं भारत में बोली जाती हैं । भारत में सभी हिंदू धर्म को मानते हैं । हम सभी भारत वासियों को हिंदू संस्कृति विरासत में मिली है । हम सभी को कई धार्मिक स्थल , पर्वत , पहाड़ , नदी , समुद्र , विरासत में मिले हैं । हमें गर्व होता है कि हम भारत में जन्मे हैं । हम सभी को भारत की संस्कृति पर गर्व होता है क्योंकि भारत की संस्कृति दूसरों का सम्मान करना सिखाती है । अब हम आपको भारतीय विरासत के बारे में बताने जा रहे हैं कि भारत के लोगों को भारत की संस्कृति किस तरह से विरासत में मिली है ।

हमारे भारत देश में कई इमारतें हैं जिन पर हमें गर्व होता है जैसे कि ताज महल , लाल किला , जयपुर का महल ,यह देश की धरोहर है ।जहां पर हम सभी घूमकर लुफ्त उठाते हैं ।

essay on indian heritage in hindi
essay on indian heritage in hindi

हमारा देश कई धर्म के लोगों से मिलकर बना हुआ है और सभी को यहां पर अपने धर्म को मानने का अधिकार है । यहां पर कई धर्म के लोग रहते हैं और सभी को अपने अपने धर्म को अपनाने की आजादी होती है । हमारे भारत की जो संस्कृति है वह हमें दूसरों की इज्जत करने की प्रेरणा देती है और हम सभी का आदर सम्मान करते हैं । हमारे देश में कई त्यौहार मनाए जाते हैं जैसे की होली , दिवाली, रक्षाबंधन , नवरात्रि , गणेश चतुर्थी, दशहरा आदि। जब हम इन त्योहारों को मनाते हैं तो हमें भारत की संस्कृति पर गर्व होता है कि हमें इस तरह की संस्कृति विरासत में मिली है।

हमारे भारत देश के सभी लोग अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति की शिक्षा देते हैं और वह बच्चे अपने देश को विकास की ओर ले जाने के लिए आगे बढ़ते हैं। जब भारत में त्योहार मनाए जाते हैं तब हम सभी भारतवासी एक साथ मिलकर उन त्योहारों का उत्सव मनाते हैं । जब हमारे देश में दिवाली का समय आता है तो हम सभी अपने घरों की साफ सफाई करते हैं और माता लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं और यह प्रार्थना करते हैं कि हमें सद्बुद्धि दे और हम अच्छे कर्म करते रहें । हमारा भारत देश एक ऐसा देश है जहां पर अनेक तरह के त्यौहार मनाए जाते हैं और सभी इन त्यौहारों को बड़े धूमधाम से मनाते हैं । हमारे भारत के त्योहारों की प्रशंसा कई विदेशों में भी की जाती है और भारतीय त्योहारों को देखने के लिए विदेश के लोग भारत में आते हैं ।

हमारे भारत को संस्कृति और तीर्थ स्थल एवं नदी , पर्वत सभी विरासत में मिले है । अब हमें कोशिश करना चाहिए कि हम हमारी संस्कृति और तीर्थ स्थल एवं नदी पर्वतों की रक्षा करें । हम सभी भारतीय संस्कृति से प्रेम करते हैं जब हमारे देश में कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाता है तब वहां पर हमारे भारत की संस्कृति को बताया जाता है । हमारे भारत में नृत्य नाटक की बड़ी प्रशंसा की जाती है । जब किसी कार्यक्रम में भारतीय नृत्य किया जाता है तब हमें हमारी संस्कृति पर बड़ा गर्व होता है । यह भारत की विरासत है और इस विरासत की रक्षा करना हमारा धर्म है । हम सभी को भारत की विरासत की रक्षा करने के लिए आगे आना चाहिए और हमारी संस्कृति का प्रचार हमें करना चाहिए । क्योंकि हमारी संस्कृति पूरी दुनिया की संस्कृति से बेहतर है । जहां पर लोगों को मान सम्मान दिया जाता है । हमारे भारत के समाज में संस्कृति को आगे बढ़ाया जाता है ।कई तरह के सामाजिक कार्यक्रम हमारे भारत में किए जाते हैं जहां पर संस्कृति की प्रदर्शनी या नृत्य गीत गाकर लोगों को जागरूक किया जाता है ।

दोस्तों यह आर्टिकल essay on indian heritage in hindi आपको अच्छा लगे तो शेयर जरूर करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *