अच्छी आदतों पर निबंध Achi aadatein in hindi

Achi aadatein essay in hindi

Achi aadatein in hindi-दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आप सभी खुश होंगे दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Achi aadatein in hindi आप सभी के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है.आप इस आर्टिकल का उपयोग अपने स्कूल कॉलेजों में निबंध लिखने के लिए भी कर सकते हैं साथ में आप अपने जीवन में बदलाव लाने के लिए भी इस आर्टिकल का उपयोग कर सकते हैं.

Achi aadatein in hindi
Achi aadatein in hindi

हमारे जीवन में अच्छी आदतें बहुत ही महत्व रखती हैं,अच्छी आदतें ही हमको जीवन में आगे बढ़ाती हैं और बुरी आदतें ही हमको जीवन में बहुत ही पीछे रख देती हैं.हमारे जीवन में आदतें हर जीवन के पहलू में हमारे विकास की ऊंचाई तय करती हैं अगर हमारी अच्छी आदतें होंगी तो वाकई में हम हमारे समाज में अपने देश में एक बहुत बड़ा नाम कमा सकते हैं,अच्छे अच्छे पदों पर पहुंच सकते हैं.

एक महान इंसान की शुरुआत अच्छी अच्छी आदतों से ही होती है बहुत से लोगों को सुबह जागने की आदत होती है लेकिन आजकल के नवयुवक कुछ ऐसे भी होते हैं जो सुबह बहुत देर से जागते हैं जो कि गलत आदत है.यह उनको जीवन में बहुत पीछे रख सकती है क्योंकि सुबह का वह समय ऐसा होता है जिसमें आप पढ़ाई करो या कुछ अच्छा काम करो उसमें आपको बहुत ही अच्छे परिणाम मिलते हैं.

सुबह के टाइम हमें घूमने की टहलने की आदत डालनी चाहिए,पूजा पाठ करने की आदत डालना चाहिए लेकिन अगर हम ऐसा नहीं करते तो आप दूसरे के साथ नहीं बल्कि अपने खुद के साथ ही नाइंसाफी करते है क्योंकि इससे हमारा स्वास्थ्य गड़बड़ होता है वहीं दूसरी ओर अच्छी आदतें यानी सुबह जागने की आदत हमें बहुत आगे ले जाती है अच्छी आदतें हर उस इंसान को डालने की जरूरत है जो इंसान जिंदगी में कुछ अच्छा कुछ बड़ा करना चाहता है.

बहुत से लोग ऐसे हैं जो अच्छी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं कुछ लोग ऐसे हैं जो बिजनेस करना चाहते हैं,अपने बिजनेस में एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल करना चाहते हैं इनमे से इंसान कोई भी हो लेकिन आप की अच्छी अच्छी आदतें आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचा देती हैं.आदतें हमारे जीवन में बड़ा ही महत्व रखती हैं जिन लोगों की आदतें अच्छी होती हैं उनसे बहुत से लोग खुश होते हैं,परिवार वाले खुश होते हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर बुरी आदतें आपको उनसे दूर ले जाती है इसलिए आपको अपने जीवन में अच्छी अच्छी आदतें अपनाना चाहिए.

Achi aadatein in hindi

हमारे जीवन में हम जो भी बनते हैं जहां पर भी पहुचते हैं सबसे ज्यादा योगदान आदतों का होता है अगर आपको सच बोलने की आदत है तो ये एक बहुत अच्छी आदत है यह आदत वाकई में आपको बहुत आगे पहुंचा सकती हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो झूठ बोलते हैं.हमें सच बोलना चाहिए और अपने जीवन में सच बोलकर जिंदगी में कुछ अच्छा करना चाहिए हमें अगर अच्छी आदतें हैं तो हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है.

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो खाना खाने से पहले हाथ धोते हैं साबुन से और उसके बाद खाना खाते हैं तो वह बहुत सारी आने वाली बीमारियों से बच जाते हैं, वह अपना बहुत सारा समय और पैसा भी बचा लेते हैं क्योंकि इसके कारण हमारे शरीर में प्रवेश होने वाले हानिकारक जीवाणु विषाणु हमारे शरीर में नहीं जा पाते और हम बीमारियों से बच जाते हैं यह एक बहुत अच्छी आदत होती है. कुछ लोगों को आराम आराम से चबा चबाकर खाना खाने की आदत होती है यह भी एक बहुत अच्छी आदत होती है इससे पेट से संबंधित समस्याएं बहुत ही कम होती हैं यानी हमसे वह समस्याएं दूर रहती हैं.

बहुत से लोगों को प्यार से बात करने की आदत होती है उनके दोस्त बहुत होते हैं,लोग उनसे रिश्ते बनाना चाहते हैं क्योंकि वह किसी व्यक्ति से सही से,प्यार से बात करते हैं उनका व्यवहार बहुत ही अच्छा होता है वह लोगों का ख्याल रखने वाले होते हैं,वह एक अच्छे इंसान होते हैं उनकी इन अच्छी आदतों की वजह से वह किसी भी तरह के काम में या किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं और जीवन में एक खुशहाली की जिंदगी जीते हैं.वहीं दूसरी ओर अगर आपके पास इस तरह की अच्छी आदतें नहीं होती तो लोग हमसे दूर जाने लगते हैं.

अच्छी आदते जीवन में ज्यादातर हर क्षेत्र में हर जगह हमारे काम आती हैं बहुत से लोगों को सुबह सुबह नहा धोकर मंदिर जाने की आदत होती है इससे मानसिक संतुलन भी ठीक होता है साथ में वह बहुत सारी परेशानियों से बच पाता है.हम सभी को अच्छी आदतें हमारे जीवन में बहुत ज्यादा अपनाने की जरूरत है.

Related- सुबह जल्दी उठने के उपाय और फायदे

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनको सुबह उठकर अपने सपनों के बारे में सोचने की आदत होती है जिसने भी यह आदत डाली है वह एक कामयाब इंसान बनता है लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो इतनी सारी आदतें के बारे में सवाल करते हैं की इनको अपनाने से कुछ नहीं होगा या कुछ बदलाव नहीं होगा लेकिन वाकई में आप जिंदगी में जो भी बनते हो जहां पर भी पहुंचते हो या आपके जीवन में जो कुछ भी बुरा होता है बस आपकी बुरी आदतों की वजह से होता है.

जो कुछ भी अच्छा होता है वह सिर्फ और सिर्फ आपकी अच्छी आदतो की वजह से होता है इसलिए हमें जीवन में हर छोटी-छोटी अच्छी अच्छी आदतों को अपनाना चाहिए क्योंकि कहते हैं कि बूंद बूंद से घड़ा भरता है इसी तरह अगर आपने अपने जीवन में मेरे द्वारा बताई गई छोटी छोटी आदतों को अपनाया है तो वाकई में आप जिंदगी के हर एक क्षेत्र में विजेता बन सकते हो.आप अपने जीवन में वह कर सकते हो की दुनिया आपको सलाम कर सकती है इसलिए हमको अपने जीवन में अच्छी आदतें अपनाना चाहिए.

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो बहुत ही परेशानी से घिरे हुए होते हैं वह सोचते हैं कि मेरे पास इतनी सारी परेशानियां क्यों है दरअसल यह सब उनके साथ होता है उनकी बुरी आदतों के कारण.कुछ लोगों की बुरी आदते होती हैं जिस वजह से वह जिंदगी में परेशानी में फंस जाते हैं हम सभी को अच्छी आदतें अपनाना चाहिए.बुरी आदतें इंसान को पलभर में लग जाती हैं लेकिन अच्छी आदतें लगने में थोड़ा समय लगता है क्योंकि अच्छी आदतें डालनी के लिए आपको थोड़ी सी परेशानी होती है जैसे कि आप सुबह देर से जागते हो आप सुबह जल्दी जागने की अच्छी आदत डालना चाहते हो तो आपको बहुत कोशिश करने की जरूरत पड़ेगी लेकिन आपने एक बार कोशिश कर ली तो थोड़ी सी आपकी कोशिश आपको बहुत सारी परेशानियों से दूर कर सकती है.

जैसे की मान लेते हैं आपको किसी भी तरह के नशे की बुरी आदत है तो आपकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाती है लेकिन अगर आप उस नशे की आदत को छोड़ना चाहता हो यानी की एक अच्छी आदत डालना चाहो तो उसके लिए आपको कुछ कोशिश करने की जरूरत होगी लेकिन एक बार आपने वह कोशिश कर ली तो आपकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी.बहुत से विद्यार्थी होते हैं जो जिंदगी में सफल होते हैं कुछ असफल होते हैं वह सोचते हैं कि हम एक ही स्कूल में पढ़े हैं लेकिन मैं जिंदगी में असफल हूं लेकिन मेरा दोस्त सफल है दोस्तों इसका एक ही सबसे बड़ा कारण है उनकी आदतें अलग अलग होती हैं.

अगर आप अच्छी आदतें डालोगे तो आप जिंदगी में पढ़ाई ही नहीं बल्कि हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ोगे दोस्तों इसलिए आप जीवन में अच्छी आदतें डालें और अपने दोस्तों को,परिवार वालों को भी अच्छी आदतें डलवाने की कोशिश करें जिससे हमारा देश प्रगति करें और हम हमेशा खुश रहें.

अगर आपको हमारा आर्टिकल Achi aadat essay in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना न भूले और हमें कमेंट के जरिये यह बताएं कि आपको हमारा ए आर्टिकल Achi aadatein in hindi कैसा लगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *