डिम्पल यादव की जीवनी Dimple yadav biography in hindi

Dimple yadav biography in hindi

Dimple yadav – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर समाजवादी पार्टी से राजनीति केरियर को बनाने वाली राजनेता डिंपल यादव के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Dimple yadav biography in hindi
Dimple yadav biography in hindi

Image source – https://commons.m.wikimedia.org/wiki/File:Dimple_Yadav.jpg

डिंपल यादव के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – डिंपल यादव उत्तर प्रदेश के राजनीतिक घराने की बहू है । जो उत्तर प्रदेश से सांसद भी रह चुकी हैं । अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का जन्म 15 जनवरी 1978 को हुआ था । डिंपल यादव का जन्म भारत देश के महाराष्ट्र राज्य के पुणे में हुआ था । डिंपल यादव के पिता का नाम आर एस रावत है । डिंपल यादव की माता जी का नाम चंपा रावत है । डिंपल यादव के माता पिता और उनका परिवार काशी में रहता है । डिंपल यादव के पति का नाम अखिलेश यादव है । जो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं । डिंपल यादव के ससुर मुलायम सिंह यादव भी एक महान राजनीतिज्ञ हैं । जिनके द्वारा समाजवादी पार्टी की स्थापना की गई है ।

समाजवादी पार्टी को उन्नति के रास्ते पर ले जाने का श्रेय डिंपल यादव के ससुर मुलायम सिंह यादव को जाता है । डिंपल यादव की शादी मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव से 1999 में हुई थी ।जब अखिलेश यादव और डिंपल यादव की मुलाकात हुई तब यह मुलाकात दोस्ती में बदल गई इसके बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गई थी । दोस्ती हो जाने के बाद दोनों ने एक दूसरे से मिलना जुलना प्रारंभ कर दिया था । जिसके बाद अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने शादी करने का फैसला किया था और दोनों 1999 में शादी के पवित्र बंधन में बंध गए थे ।

शादी के बाद डिंपल यादव और अखिलेश यादव के 3 बच्चे भी हुए जिनके नाम इस प्रकार से हैं । डिंपल यादव और अखिलेश यादव की पहली पुत्री का नाम टीना यादव है । दूसरी पुत्री का नाम अदिति यादव है एवं डिंपल यादव और अखिलेश यादव का एक पुत्र भी है जिसका नाम अर्जुन यादव है । डिंपल यादव अपनी गृहस्थी को ठीक तरह से संभालती हैं । गृहस्ती को संभालने के साथ-साथ वह राजनीति में भी अपने पति का साथ देती हैं । जब भी अखिलेश यादव को डिंपल यादव की आवश्यकता राजनीति में होती है तब डिंपल यादव पूरी ताकत अपने पति को राजनीति में सफल बनाने के लिए लगा देती हैं ।

डिंपल यादव की शिक्षा के बारे में – डिंपल यादव के माता-पिता के द्वारा उनको बचपन से ही शिक्षा की ओर कदम बढ़ाने के लिए कहा गया था । जब डिंपल यादव की उम्र स्कूल जाने की हुई तब उनके माता-पिता के द्वारा उनको प्रारंभिक शिक्षा दिलाने के लिए उत्तराखंड के स्कूल में भर्ती करा दिया गया था । इसके बाद डिंपल यादव ने पुणे , भटिंडा , अंडमान निकोबार दीप समूह से भी शिक्षा प्राप्त की है । डिंपल यादव आर्मी पब्लिक स्कूल जो नेहरू रोड पर स्थित है वहां से भी उन्होंने शिक्षा प्राप्त की है । यह आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ में स्थित है । डिंपल यादव ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से कॉमर्स सब्जेक्ट से डिग्री प्राप्त की है ।

 डिंपल यादव का राजनीतिक कैरियर – डिंपल यादव के द्वारा समाजवादी पार्टी को सेवाएं दी जाती हैं । जब भी समाजवादी पार्टी उनको पार्टी के चुनावों में मदद करने के लिए कहती है तब वह समाजवादी पार्टी के चुनाव प्रचार में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती हैं । जब 2012 में डिंपल यादव को लोकसभा चुनाव के लिए चुना गया तब वह कांग्रेस के राजनेता राज बब्बर के खिलाफ चुनाव लड़ रही थी जिस चुनाव में वह हार गई थी ।

इसके बाद जब लोकसभा उपचुनाव हुए तब वह कन्नौज सीट से चुनाव में खड़ी हुई और उनके पक्ष में कोई भी व्यक्ति खड़ा नहीं हुआ था जिसके बाद कन्नौज निर्वाचित क्षेत्र से डिंपल यादव सांसद चुनी गई और उन्होंने सांसद बनकर कन्नौज और आसपास के क्षेत्र में कई विकास कार्य करना प्रारंभ कर दिया था । शादी के बाद जब डिंपल यादव  राजनीति में अपना योगदान देने लगी तब अखिलेश यादव को काफी मदद प्राप्त हुई और उनकी पार्टी में एक उत्साह देखा गया था ।

2012 में डिंपल यादव ने जब 2012 में उप लोकसभा चुनाव जीता उत्तर प्रदेश की राजनीति में डिंपल यादव ने एक कीर्तिमान स्थापित किया था क्योंकि महिला होकर उन्होंने उपचुनाव में जो मेहनत की थी , जनता को  भरोसा दिलाने में जो कामयाबी हासिल की थी वह कामयाबी आसानी से नहीं मिलती है । एक महिला रहकर वह राजनेता के रूप में उत्तर प्रदेश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती रही हैं ।

 दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख डिंपल यादव का जीवन परिचय Dimple yadav biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ गलती या कमी नजर आती है तो आप हमें कृपया कर उस गलती के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः  अपडेट कर सके धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *