देश के आधार स्तंभ निबंध हिंदी Country base column essay hindi
Desh ke aadhar stambh in hindi
Country base column – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देश के आधार स्तंभ पर लिखे निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर देश के आधार स्तंभ पर लिखे निबंध के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं ।
देश के आधार स्तंभ के बारे में – देश का जो आधार स्तंभ होता है वह आधार स्तंभ देश के युवा होते हैं क्योंकि देश के सभी युवा मिलकर ही एक शक्तिशाली देश या राष्ट्र का निर्माण करते हैं इसीलिए देश का आधार स्तंभ युवा को माना गया है । वैसे देखा जाए तो किसी भी राष्ट्र या देश का जो आधार स्तंभ होता है वह आधार स्तंभ उस देश की न्यायपालिका पर निर्भर करती है । यह पहला स्तंभ माना गया है क्योंकि जिस देश की न्यायपालिका मजबूत , शक्तिशाली होती है उस देश के नागरिक सुख शांति के साथ अपना सुखी जीवन व्यतीत करते हैं । इसीलिए किसी देश या राष्ट्र का पहला आधार स्तंभ न्यायपालिका होती है ।
न्यायपालिका के माध्यम से देश के सभी नागरिकों को समान न्याय देने की जिम्मेदारी होती है । जब न्यायपालिका के माध्यम से लोगों को न्याय दिया जाता है तब उस देश के सभी नागरिकों का विश्वास देश के प्रति गहरा हो जाता है । इसके बाद किसी देश का दूसरा आधार स्तंभ कार्यपालिका होती है । कार्यपालिका के माध्यम से देश के नागरिकों को लाभ प्राप्त होता है ।कार्यपालिका में कार्यरत सभी कर्मचारी कार्यपालिका की जिम्मेदारी निभाते हैं । देश के विकास में कार्यपालिका का एक महत्वपूर्ण योगदान होता है । यदि किसी देश की कार्यपालिका शक्तिशाली मजबूत होती है तो उस देश की शिक्षा , विकास दर बहुत अधिक होती है ।
इसके बाद किसी देश या राष्ट्र का तीसरा स्तंभ विधायिका होती है । देश के विकास के लिए विधायिका आधार स्तंभ का मजबूत होना बहुत ही जरूरी होता है । इसके बाद किसी देश या राष्ट्र का सबसे बड़ा आधार स्तंभ मीडिया , पत्रकार होता है क्योंकि देश या राष्ट्र का जो चौथा आधार स्तंभ मीडिया है वह इन तीनों आधार स्तंभों पर नजर रखता है ।जब किसी देश या राष्ट्र में यह चार आधार स्तंभ मजबूत होते हैं तब वहां के नागरिकों के साथ सरकार भी मजबूत स्थिति में होती है । वहां पर भ्रष्टाचार जैसे मामले सामने नहीं आते हैं इसीलिए चौथे स्तंभ मीडिया को देश का सबसे महत्वपूर्ण आधार स्तंभ माना गया है क्योंकि मीडिया भी राजनीति से लेकर हर क्षेत्र की जानकारी देश के समस्त नागरिकों तक पहुंचाने का काम करती है ।
जब किसी सरकार के द्वारा योजना को प्रारंभ किया जाता है तब उस योजना के बारे में जानकारी मीडिया के द्वारा लोगों तक पहुंचाई जाती है और सभी लोग योजनाओं का लाभ प्राप्त करके अपने जीवन को एक सफल जीवन बनाते हैं । यदि देश को मजबूत करना है , देश को शक्तिशाली विकासशील देश बनाना है तो देश के यह चार स्तंभों को मजबूत करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है । जब किसी देश में कार्यपालिका , न्यायपालिका मजबूत होगी तो लोगों का विश्वास भी सरकार की तरफ बढ़ेगा और देश की कार्य काली व्यवस्था पर भी लोगों का भरोसा होगा ।
यह चार आधार स्तंभ मजबूत होने पर सभी लोग चैन की सांस ले कर अपना जीवन व्यतीत करेंगे क्योंकि जिस देश में न्यायपालिका मजबूत नहीं होती है उस देश के लोगों को न्याय नहीं मिल पाता है । जिस देश में न्याय पालिका कमजोर होती है उस देश के लोगों पर अन्याय किया जाता है और वह देश एक विकासशील देश नहीं बन पाता है । लोगों का विश्वास भी देश के ऊपर से उठ जाता है । इसके साथ-साथ किसी देश या राष्ट्र के उज्जवल भविष्य की कामना के लिए युवाओं को शिक्षित होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है । जब देश के युवा शिक्षित होंगे , ज्ञान प्राप्त करके सफलता प्राप्त करने की ओर अपने कदम बढ़ाएंगे तब जाकर के देश एक विकासशील देश होगा ।
आज हम देख रहे हैं कि देश के युवा किस तरह से परेशानियों से जूझ रहे हैं । देश के कई युवा डिग्री प्राप्त करने के बाद नौकरी मिल जाने की उम्मीद लेकर बैठे हुए हैं और उनको यह आशा है कि उन्हें कभी ना कभी नौकरी अवश्य मिलेगी । कहने का तात्पर्य यह हैं की देश के युवाओं को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए सरकार के द्वारा कदम उठाए जाने चाहिए क्योंकि देश के युवा ही आने वाले भविष्य के लिए उत्तरदाई होते हैं । उनके द्वारा ही आने वाले भविष्य में देश के विकास होता है । इसलिए युवाओं को शिक्षित करना युवाओं को विकास के रास्ते पर ले जाना सरकार का कार्य है ।
- स्वदेशी आस्था दिवस पर निबंध Essay on indigenous faith day in hindi
- देश प्रेम पर विचार व नारे desh prem quotes, slogan in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह है जबरदस्त लेख देश के आधार स्तंभ निबंध Country base column essay hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ कमी नजर आती है तो आप हमें उस कमी के बारे में अवश्य बताएं जिससे कि हम उस कमी को दूर करके यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः अपडेट कर सकें धन्यवाद ।