चींटी और कबूतर “Chiti Aur Kabootar Story in Hindi”

हेलो फ्रेंड्स कैसे आप सभी दोस्तों आज की हमारी ये कहानी Chiti Aur Kabootar Story in Hindi हम सभी को काफी कुछ शिक्षा देगी.कभी-कभी हम छोटे लोगों को या गरीब लोगों को जिनमें कुछ कमी होती है उनको कुछ भी नहीं समझते हैं और उनसे अपने आप को क्षेष्ठ समझने लगते हैं लेकिन कभी-कभी जिनको हम कमजोर समझते हैं वोही हमारे सबसे ज्यादा काम के होते हैं इस विषय पर आज मैं आपको एक बहुत ही बेहतरीन स्टोरी सुनाने वाला हूं.

Chiti Aur Kabootar Story in Hindi

काफी समय पहले एक नदी में एक कबूतर पानी पीने आया,जब वोह पानी पी रहा था उसी वक्त उसको उस नदी में डूबती हुई एक चिंटी दिखाई दी कबूतर ने सोचा बेचारी इस चिंटी की मदद की जाए तो वह एक पेड़ का पत्ता लेकर उस नदी के बीच में चिंटी के पास में गया और उस पत्ते को चींटी के नीचे रख दिया जिससे वह पते पर आ गई और तैरती हुई नदी के किनारे तक पहुंच गई और चींटी की जान बच गई.उस चींटी ने उस कबूतर का दिल से धन्यवाद कहा और फिर कबूतर वहां से चला गया.

एक दिन उस जंगल में एक शिकारी आ गया जो पक्षियों का शिकार कर रहा था उसने चारों तरफ देखा तो उसको कहीं कबूतर नजर आया जोकि अपने बच्चों को दाना चुगा रहा था,वह अपनी बंदूक लेकर उस कबूतर के थोड़े पास गया इतने में ही पास में ही अपने घोंसले में बैठी चींटी ने उस शिकारी को देख लिया.उसने सोचा अब बेचारे उस कबूतर की जान बचना मुश्किल है,मुझे ही कुछ करना होगा.

इन्हें भी पढिये-चिंटी और चिड़िया की कहानी Chiti aur chidiya ki kahani

क्यों ना मेरी जान बचाने वाले इस कबूतर की जान बचाई जाए.कबूतर को बिल्कुल भी पता नहीं था कि शिकारी शिकार करने वाला है अब उस शिकारी ने उस कबूतर की ओर निशाना किया और जैसे ही वह कबूतर की ओर बंदूक चलाने ही वाला था इतने में ही वह चिंटी तेजी से भागते हुए उस शिकारी के पैरों पर चढ़ गई और उसके पैरों में जोर से काट लिया जिससे उसका निशाना चूक गया और बंदूक की आवाज सुनकर कबूतर भाग गया.इस तरह से उस चींटी ने उस कबूतर की जान बचाई उसके बाद चिंती वहां से भाग गई शिकारी अपने पैर को जोर से मलने लगा.

दोस्तों यह कहानी बहुत ही प्रेरणादायक है इस कहानी से हमको सीख मिलती है कि कभी-कभी ऐसा मौका भी आता है जिसमे छोटे लोग भी हमारे बड़े काम में आते है इसलिए हमें हमेशा दुसरो की मदद करना चाहिये.अगर आप किसी के साथ भलाई करोगे तो बदले में आपको भलाई ही मिलेगी इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कीजिए.

अगर आपको हमारी पोस्ट Chiti Aur Kabootar Story in Hindi पसंद आई हो तो हमारा फेसबुक पेज लाईक करना ना भूलें और अपने ईमेल पर सीधी हमारी पोस्ट पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करें,

और अगर यह पोस्ट Chiti Aur Kabootar Story in Hindi पसंद आई हो तो हमें कमेंट के जरिये इसके बारे में बताये.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *