भेड़िया और चरवाहा Bhediya aur charwaha ki kahani
Bhediya aur charwaha ki kahani
हेलो फ्रेंड्स कैसे हो आप सभी,आज की हमारी कहानी आप सभी को बहुत ही प्रेरित करेगी दोस्तों काफी समय पहले एक गांव में एक चरवाहा रहता था जो अपनी बकरियों को जंगल में चराने के लिए ले जाता था लेकिन वह अपने काम से खुश नहीं था इसलिए वह कभी-कभी बहुत ही शरारतें करता था.
एक दिन उसने जोर से चिल्लाना शुरु किया भेड़िया आया भेड़िया आया उसकी आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान उसके पास आ गए, उस लड़के ने उन किसानों का बहुत मजाक उड़ाया,किसानों ने देखा कि वहां पर कोई भी भेड़िया नहीं था किसान उस लड़के से कुछ बात कह कर वहां से चले गए,कुछ दिनों बाद वह लड़का फिर से चलाया भेड़िया आया भेड़िया आया बेचारे किसान इस बार भी उस लड़के की बकरियों की सुरक्षा के लिए वहां पर आ गए और उस लड़के ने उन किसानों की हंसी उड़ाई दोस्तों दो तीन बार ऐसा करने के कारण किसानों को बहुत बुरा लगा. अब ऐसे ही दिन निकल रहे थे कि एक दिन उस जंगल में सचमुच भेड़िया आ गया.
जब उस लड़के की नजर उस पर पड़ी तो उसने जोर से चिल्लाना शुरु कर दिया लेकिन उसकी आवाज किसानों तक पहुंचने के बावजूद भी किसानों ने उनकी आवाज को अनसुना कर दिया क्योंकि वह यही समझने लगे कि इस बार भी वह लड़का हमको मूर्ख बना रहा है और उस जंगल में भेड़िए ने उस चरवाहे लड़के की सारी बकरियों को मार डाला और उस लड़के को अपने उन किसानों को मूर्ख बनाने की बात पर बेहद पछतावा हुआ,वह सोचने लगा कि अगर मैं किसानों को मूर्ख नहीं बनाता तो वह मेरी आवाज सुनकर आज मेरी मदद करने के लिए जरूर आते.
- अकलमंद मेमना और मूर्ख भेड़िया की कहानी Lamb and wolf story in hindi
- भेड़ की खाल Hindi story on lalach buri bala hai
दोस्तों इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि अगर जिंदगी में हमको हमारी मुसीबत को दूर करना है तो हमें इस तरह के मजाक को नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर हम झूठ बोलते हैं तो कोई भी व्यक्ति हमारी बात नहीं मानता और अगर हम कभी सच भी बोलें तो भी वह हमारी बात को अनदेखा कर देता है इसलिए हमेशा सच बोलें अगर आपको हमारी यह कहानी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें.