Blog me Email Subscribe Widget add kaise kare in hindi

दोस्तों आज की हमारी यह blog me email subscribe widget add kaise kare  सभी blogging करने वालो के लिए काफी important है आजकल बहुत से लोग ब्लॉगिंग करते हैं,और सबसे ज्यादा लोग blogger के द्वारा ही ब्लॉगिंग करते है,नए-नए लोग जब ब्लॉगिंग करते हैं तो उनको feedburner के बारे में पता नहीं होता हैं इसलिए हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं

actualy जब हम अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं तो हमारी ब्लॉग या वेबसाइट पर बहुत सारे विजिटर आते हैं उनको अगर हम email subscribe widget सेवा उपलब्ध कराएं तो वह इसे submit करके हमारी पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पा सकते हैं,बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो regular post करते हैं,कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हफ्ते में या फिर कुछ दिनों के अंदर पोस्ट डालते हैं

इस email subscription widget का फायेदा ये होता है की आप जब भी अपने ब्लॉग पर पोस्ट डालते हो तो उसकी जानकारी तुरंत आपके विजिटर को पता लग जाती हैं और जैसे ही ईमेल चेक करता है तो उसे आपके द्वारा आपने ब्लॉक पर डाली हुई उसकी जानकारी मिल जाती है जिससे वह आपका रेगुलर विजिटर बन जाता है,दोस्तों email subscription widget के बहुत सारे फायदे हैं,हम आपको इन फायदों के बारे में बताने वाले हैं जैसे कि

(१)आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा visitor आने के लिए email subscription widget बहुत जरूरी है और अगर आप कभी कभी पोस्ट करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योकि जब आप पोस्ट करते हो तो आपके विजिटर को ईमेल पर तुरंत जानकारी मिल जाती है की इस ब्लॉग पर किस बारे में पोस्ट डाली गई है

(२)अगर कोई विजिटर आपके ब्लॉग को subscribe करता है तोह वह आपका आपका रेगुलर विजिटर बन जाता है और ज्यादा से ज्यादा आप के ब्लॉग पर आने के चांस होते हैं जिससे आपका ब्लॉग फेमस हो सकता है

(३)कुछ लोग ऐसे होते हैं जो एक बार ब्लॉक पढ़ कर भूल जाते हैं लेकिन अगर किसी विजिटर ने आपका ईमेल subscribe प्राप्त किया है तो आपको कुछ सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि जब भी आप पोस्ट करोगे तो उसकी ईमेल पर तुरंत प्राप्त हो जाएगा और अगर विजिटर को लाभ होता है तोह वह हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करता है

तो दोस्तो इसलिए ईमेल सब्सक्रिप्शन आपके और आपके विजिटर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है अब हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने ब्लॉग पर किस तरह से email subscription widget add करें.

email subscription widget kaise add kare

step 1-

दोस्तों सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर अकाउंट में लॉग इन करें उसके बाद आप ब्लागर के डैशबोर्ड में जाएं और वहां पर लेआउट पर क्लिक करें जैसे की आप इस स्क्रीनशॉट में देख रहे है

step 2-

अब आपको add a gadget पर क्लिक करना है

जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हो तो एक नया पेज खुलता है आप थोड़े नीचे जाकर देखें,आपको follow by email के सामने क्लिक करना है जैसे कि आप हमारे इस स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं

step 3-

फिर एक नई विंडो खुलेगी वहां पर टाइटल और आपकी वेबसाइट की कुछ चीजें लिखी होंगी,आपको बस अब सिर्फ सेव करने की जरूरत है जैसे ही आप सेव पर क्लिक करते हैं तो आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर इमेल सब्सक्रिप्शन गैजेट add हो चुका होता है इस तरह से आप बहुत ही सरल तरह से से ईमेल सब्सक्रिप्शन box अपने ब्लॉग पर लगा सकते हो.

तो दोस्तों हमें ईमेल द्वारा बताये कि आपको हमारी द्वारा दी गई यह जानकारी कैसी लगी और हमारा facebook पेज लाइक करना ना भूले अगर आप हमारी पोस्ट्स सीधे अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *