ब्रह्माकुमारी शिवानी के संबंध पर विचार Bk shivani quotes on relationship in hindi

Bk shivani quotes on relationship in hindi

दोस्तों ब्रह्मकुमारी शिवानी अध्यात्मिक प्रवचन देने वाली महिला है जिनका जन्म 19 मई 1972 को पुणे में हुआ था जो कि महाराष्ट्र में है. इनके माता-पिता से इन्हें काफी कुछ सीखने को मिला. यह एक संस्थान में प्रवचन देती हैं जिन्हें सुनने के लिए देश-विदेश के कई श्रद्धालु आते हैं. उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की है वास्तव में इनके प्रवचन हमें काफी ज्ञान देते हैं. आज हम ब्रह्मकुमारी शिवानी के विचारों को पढेंगे तो चलिए पढ़ते हैं आज के इस लेख को

Bk shivani quotes on relationship in hindi
Bk shivani quotes on relationship in hindi
  • मालिक बनकर राय दो, पालक बनके स्वीकार करो

 

  • यदि हमने किसी को अच्छी राय दी और वह उस राय को नहीं मानता तो नुकसान उनका भी होता है और हमें भी बुरा लगता है

 

  • यदि हमें किसी में कुछ पसंद नहीं आता तो हम आसानी से नकारात्मक बातों को बोल देते हैं, हम पहले अपने मन में उन भावों के बारे में सोचते हैं और गुस्से में उन पर प्रतिक्रिया दे देते हैं

 

  • आपके घर भी यदि दो बच्चे हैं तो उनके संस्कार अलग अलग हैं

 

  • किसी को भी दिया हुआ प्यार या खुशी हमेशा लौट कर वापस आती है और हम उस व्यक्ति से यह आशा भी रखते हैं

 

  • यदि किसी बच्चे को उपहार ना दिया जाए तो वह सिर्फ कुछ देर रोएगा लेकिन संस्कार न दिए जाएं तो वह जीवन भर रोएगा

 

  • सफल रिश्ते इस बात पर निर्भर नहीं करते कि हमारे बीच कितनी अच्छी अंडरस्टैंडिंग है बल्कि इस बात पर निर्भर करते हैं कि हम कितने अच्छी तरह से मिसअंडरस्टैंडिंग से बच सकते हैं

 

  • सबसे अच्छा रिश्ता वह है जिसमें कल की लड़ाई आज की बातचीत को ना रोके

 

  • ये एक्सेप्ट नहीं करना कि जो मेरी विशेषता है वह दूसरे के अंदर भी होनी चाहिए

 

  • हजारों संबंध रखना कोई चमत्कार नहीं है चमत्कार तो यह है कि आप एक ऐसा संबंध रखें जो तब भी आपके साथ खड़ा रहे जब हजारों आपके खिलाफ हो जाएं.

 

दोस्तों हमें बताएं की ब्रह्मकुमारी शिवानी के द्वारा कहे गए अनमोल विचार Bk shivani quotes on relationship in hindi आपको कैसे लगे, इन्हें अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी जरूर करें जिससे हर एक आर्टिकल सीधे आपके ई-मेल पर आपको प्राप्त हो सके.

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *