जन्मदिन का उत्सव पर निबंध birthday celebration essay in hindi

birthday celebration essay in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जन्मदिन का उत्सव पर निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं ।चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जन्मदिन के उत्सव पर लिखें इस निबंध को बड़े ध्यान से पढ़ते हैं ।

birthday celebration essay in hindi
birthday celebration essay in hindi

मेरा जन्मदिन प्रतिवर्ष 18 तारीख को आता है । इस दिन मैं सभी को एक पार्टी देता हूं । मैं अपने जन्मदिन को एक उत्सव के रूप में मनाता हूं । जन्मदिन के शुभ अवसर पर  मैं सभी को घर पर बुलाकर केक काटकर पार्टी मनाता हूं ।इस दिन मेरे दोस्त एवं मेरे सभी रिश्तेदार मेरे घर पर आते हैं और मुझे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं । मेरे जन्मदिन के दिन मेरे पूरे घर को सजाया जाता है । घर पर केक काटकर जश्न मनाकर मैं अपने जन्मदिन की पार्टी को बहुत ही खूबसूरत तरीके से मनाता हूं ।

मेरी जन्मदिन की पार्टी में मेरा पूरा परिवार शामिल होता है । मेरे माता पिता बचपन से ही मेरे जन्मदिन का जश्न बहुत ही शानदार तरीके से मनाते आ रहे हैं । मेरे जन्मदिन के कुछ दिनों पहले से ही घर में पार्टी की तैयारी शुरू हो जाती है । घर के पड़ोसी को एवं रिश्तेदारों को मेरे जन्मदिन की पार्टी पर दावत दी जाती है । मेरे पिताजी के सभी दोस्त उस दिन मेरे घर पर जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए आते हैं । मेरे जन्मदिन के उत्सव पर बड़ी धूम मेरे घर में होती है ।

मेरे जन्मदिन पर तरह तरह की मिठाइयां , पकवान हमारे घर में बनाए जाते हैं । दूर-दूर से मेहमान हमारे घर में आते हैं । जन्मदिन के उत्सव पर सभी एकत्रित होते हैं और मुझे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं । मेरे घर में मेरे जन्मदिन के दिन पूरा आनंददायक दिन रहता है । घर को फूलों एवं गुब्बारों से सजाया जाता है । जन्मदिन के दिन डांस गाना होता है । सभी डांस करते हैं और तरह-तरह के पकवान सभी को  खिलाए  जाते हैं ।

जन्मदिन के शुभ अवसर पर सभी एकत्रित होकर हंसी मजाक एवं कॉमेडी करते हैं । मेरे जन्मदिन के उत्सव की तारीफ सभी लोग करते हैं क्योंकि मेरे जन्मदिन पर किसी तरह की कोई भी कमी नहीं रखी जाती है । बड़े धूमधाम से मेरा जन्मदिन मनाया जाता है । मेरे जन्मदिन पर भगवान की पूजा की जाती है , प्रसाद चढ़ाया जाता है । मेरे जन्मदिन पर लंबी उम्र की कामना के लिए पूजा की जाती है । मेरा जन्मदिन बहुत खास तरह से मनाया जाता है ।

प्रतिवर्ष तरह-तरह के कार्यक्रम मेरे जन्मदिन के उत्सव पर किए जाते हैं । घर पर डीजे लगाकर डांस गाना किया जाता है ।सभी मेहमान एवं पड़ोसी मैंने जन्मदिन के उत्सव पर मुझे गिफ्ट देने के लिए लाते हैं और तरह-तरह के गिफ्ट उनके द्वारा मुझे दिए जाते हैं । तकरीबन रात के 12:00 बजे तक मेरा जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया जाता है । मुझे मेरे जन्मदिन का इंतजार प्रतिवर्ष होता है । जब मेरा जन्म दिन आता है तब मुझे बड़ी खुशी होती है ।

जन्मदिन पर मेरे सभी दोस्त एकत्रित होते हैं , उनके साथ मैं डांस करता हूं । मुझे दोस्तों के साथ डांस करने में बड़ा मजा आता है ।मेरे सभी परिवार वाले मुझे उस दिन तरह-तरह के गिफ्ट देते हैं । मेरा जन्मदिन रात्रि में 9:00 बजे से मनाया जाता है । केक काटने के बाद सभी को खाना खिलाया जाता है और सभी खाना खाने के बाद डांस करते हैं । मेरे जन्मदिन के शुभ अवसर पर तरह-तरह के गिफ्ट इकट्ठे होते हैं ।

मेरे जन्मदिन के उत्सव पर मैं अपने स्कूल के दोस्तों को भी  बुलाता हूं । जन्मदिन का दिन मेरे लिए बहुत खास दिन होता है । इस दिन मैं खूब मजा करता हूं ।जन्मदिन पर सुबह से ही मुझे सभी लोग शुभकामना देना प्रारंभ कर देते हैं । इसीलिए मेरा जन्मदिन का उत्सव प्रतिवर्ष मनाया जाता है और मुझे अपने जन्मदिन का इंतजार प्रतिवर्ष रहता है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल जन्मदिन का उत्सव पर निबंध birthday celebration essay in hindi यदि पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *