बिजली बचाओ पर कविता Bijli bachao poem in hindi
Bijli bachao poem in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं बिजली बचाओ पर कविता जैसे की हम सभी जानते हैं कि बिजली आजकल के हमारे जमाने की, हमारी जरूरत है आजकल बिजली से ही ज्यादातर कार्य किए जाते हैं बिजली अगर कुछ पल के लिए भी चली जाए तो हमें अजीब सा लगता है लेकिन अगर हम बिजली को ना बचाएं तो हो सकता है भविष्य में हमें बिजली के संकट से जूझना पड़े.हमें बिजली को बचाना चाहिए और बिजली के आने वाले संकट को कम कर देना चाहिए.
बिजली बचाने से ना सिर्फ हम बिजली के संकट से दूर हो सकेंगे बल्कि हम अपने बिजली के बिल को भी कम कर सकेंगे.बिजली बचाने से वास्तव में बहुत से लाभ हैं हमें भी जरूर ही बिजली बचानी चाहिए.आज हमने बिजली बचाओ पर एक कविता लिखी है इसे आप जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज की इस कविता को
जब तुम बिजली बचाते हो
खुशिया घर लाते हो
ज्यादा बिल से तुम बच पाते हो
हर दम झूम जाते हो
पहचानो बिजली का मोल
इसका है सबसे ज्यादा मोल
ये है हम सबके लिए अनमोल
ये है भविष्य के लिए अनमोल
जब बिजली को बचाएंगे
तभी भविष्य के लिए रख पाएंगे
बिजली के बिना ना कोई साधन
इसके बिना खुद में ही खो जाएंगे
इसके बिना झुलसती गर्मी होगी
कूलर,पंखा,टीवी ना फ्रीज होंगे
जब तुम बिजली बचाते हो
खुशिया घर लाते हो
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Bijli bachao poem in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.
Very nice poem. It has done all my work. Good job. Make more poems like this only…!!