कक्षा का मॉनिटर पर हास्य कविता Hindi hasya kavita on class monitor
Hindi hasya kavita on class monitor
funny hindi poem on class monitor-आजकल स्कूलों में देखा जाता है की सभी विद्यार्थियों की सहमति पर एक मॉनिटर बनाया जाता जो छात्रों के लिए सहायक होता है.अध्यापक की अनुपस्थिति में वह बच्चों को पढ़ाई का निर्देश देता है लेकिन बदलते जमाने के साथ बच्चों के मॉनिटर में भी परिवर्तन आया है वह अपने आपको बोस समझकर बच्चों को हुकुम देते हैं लेकिन कुछ भी हो बच्चों की यह हरकतें मनमोहक होती हैं. स्कूल लाइफ में लड़ना झगड़ना यह सब आम बात होती है.अध्यापकों का कर्तव्य है कि वह बच्चों के प्रति ध्यान दें उनके व्यवहार, उनके आचरण पर ध्यान देकर उसमें सुधार करने की कोशिश करें.
आज हमने मॉनिटर की अदाओं पर एक कविता लिखी है आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं हमारी आज की इस कविता को
क्लास के मॉनिटर की क्या बात होती है
क्लास में हुकुम झाड़ने की बात ही न्यारी होती है
जब से मैं क्लास का मॉनिटर बन गया हूं
तबसे खुशी के समंदर में खो गया हूं
ना मुझे किसी से डर ना है कोई फिकर
हर समय देखो तुम मुझे बेफिकर
क्लास के मॉनिटर की क्या बात होती है
क्लास में हुकुम झाड़ने की बात ही न्यारी होती है
मैं जो कहूंगा वह तुम्हें करना पड़ेगा
मोनिटर को बोस समझकर रहना पड़ेगा
क्लास के मॉनिटर की क्या बात होती है
क्लास में हुकुम झाड़ने की बात ही न्यारी होती है
दोस्तो हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Hindi hasya kavita on class monitor पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारी ये कविता funny hindi poem on class monitor केसी लगी जिससे इसी तरह के नये नये आर्टिकल लिखने के प्रति हमे प्रोत्साहन मिल सके.इसी तरह के नए-नए आर्टिकल सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारी किसी भी पोस्ट को आप छोड़ ना पाए.