अंधविश्वास पर कहानी Andhvishwas story in hindi

Andhvishwas story in hindi

एक गांव था जिसके पास में ही एक घना जंगल था लोग उस जंगल में जाते थे लेकिन उस जंगल में एक स्थान ऐसा भी था जिस ओर जाने से सभी गांववासी डरते थे। गांववासी कहते थे कि वहां पर भूत रहते हैं गांव का कोई भी व्यक्ति जंगल के उधर नहीं जाता था एक बार उस गांव में एक मास्टर जी पढ़ाने के लिए आए वह गांव के बच्चों को पढ़ाते थे तभी उन्हें उस जंगल के उस भूतिया स्थान के बारे में पता लगा तो वह घबराएं नहीं बल्कि उन्होंने इसे अंधविश्वास समझा।

Andhvishwas story in hindi
Andhvishwas story in hindi

एक दिन दोपहर के समय मास्टरजी जंगल की ओर जाने लगे उनके साथ कुछ लोग और थे मास्टर जी अब जंगल के उस स्थान की ओर जा रहे थे तभी लोगों ने उन्हें रोका उन्हें समझाया लोगों ने कहा कि मास्टरजी इधर भूत है जो भी इधर जाता है वह बचके नहीं आता है तब मास्टर जी उस दिन जंगल से वापस गांव की ओर आ गए।

अगले दिन मास्टर जी अपने एक दोस्त जो कि पुलिस में था को बुलाया और उसके साथ में कुछ सिपाही भी आए सभी उस मास्टर जी के साथ जंगल के उस इलाके की ओर जाने लगे तभी उन्होंने देखा कि वहां पर बहुत सारे लोग हैं जो कि गांजे की खेती करते हैं मास्टर जी ने उन सभी लोगों को पकड़वाया और सजा दिलवाई और गांव के लोगों का अंधविश्वास दूर किया दरअसल गांव के लोगों को जंगल के उस इलाके से दूर रखने के लिए गांव में ही रहने वाले कुछ लोगों ने यह अंधविश्वास फैलाया था वह सभी लोग जेल में चले गए। वास्तव में लोग कैसे कैसे अंधविश्वास फैलाते है हमें इस तरह के अंधविश्वास से दूर ही रहना चाहिए।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Andhvishwas story in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *