पति पत्नी का रिश्ता कविता Husband and wife relationship poem in hindi
पति पत्नी का रिश्ता कविता
दोस्तों आज की हमारी कविता पति पत्नी के रिश्ते पर कविता आप सभी के लिए वास्तव में बहुत ही अच्छी कविता है दोस्तों हम सभी जानते हैं कि पति पत्नी का रिश्ता प्यार और विश्वास पर जमा होता है इस रिश्ते में प्यार और विश्वास के अलावा कई तरह के झगड़े भी होते है और एक दूसरे को सताना भी शामिल होता हैं.दरहसल कभी-कभी ऐसा भी होता है कि पति और पत्नी दोनों एक दूसरे को सताने के लिए एक दूसरे से प्यार से लड़ते झगड़ते रहते हैं.हमने हमारी इस कविता में ऐसी ही कुछ दिलचस्प बातें कविता के जरिए आप सभी को बताने की कोशिश की है चलिए पढ़ते हैं हमारी आज की इस कविता को
पति पत्नी का रिश्ता बेमिसाल होता है
पति पत्नी का रिश्ता यादगार होता है
चहल पहल इस रिश्ते में बहुत होती है
लड़ना झगड़ना ये अदा क्या खूब होती है
पति पत्नी में प्यार बहुत खूब होता है
प्यार का इजहार बार-बार होता है
पति पत्नी का रिश्ता बेमिसाल होता है
पति पत्नी का रिश्ता यादगार होता है
लड़ना झगड़ना एक दूसरे को मनाना
हर समय है एक दूसरे को सताना
पति पत्नी का रिश्ता बेमिसाल होता है
पति पत्नी का रिश्ता यादगार होता है
रिश्ते की गहराई समझ आती नहीं
प्यार और विश्वास क्या खूब होता है
पति पत्नी का रिश्ता बेमिसाल होता है
पति पत्नी का रिश्ता यादगार होता है
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल पति पत्नी का रिश्ता कविता पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Husband and wife relationship poem in hindi कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।