बाल मजदूरी पर नारे Slogans on Child Labour in Hindi
Slogans on Child Labour in Hindi
Slogans on Child Labour-दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज हम आपके लिए लाए हैं बाल मजदूरी पर हमारे द्वारा लिखे कुछ नारे. आप इन्हें जरूर पढ़ें दोस्तों बाल मजदूरी यानी की बालकों से मजदूरी करवाना हमारे देश की ही नहीं कई अन्य देशों की भी एक बड़ी समस्या है. बाल मजदूरी देश में होने से देश का भविष्य अंधकारमय होता है क्योंकि जिन बालकों को कम उम्र में पढ़ाना चाहिए जिससे वह बालक हमारे देश का भविष्य उज्जवल कर सकें उसी उम्र में कुछ लोग बालकों से मजदूरी करवाते हैं. यहां तक कि कुछ मां बाप भी ऐसे होते हैं जो अपने बच्चों से बाल मजदूरी करवाते हैं वास्तव में हमें इस बारे में सोचने समझने की जरूरत है और बाल मजदूरी जैसे कृत्य करने वालों के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है क्योंकि बालक हमारे देश के भविष्य होते हैं चलिए पढ़ते हैं बाल मजदूरी पर हमारे द्वारा लिखे कुछ नारो को

- बाल मजदूरी के खिलाफ आवाज उठाएं जीवन में हम बढ़ते जाएं
- हम बालकों को पढ़े पढ़ाएं उन्हें जीवन में आगे बढ़ाएं
- बाल मजदूरी न करने दें बालकों के भविष्य से ना खेलने दें
- बाल मजदूरी अपराध है देश के लिए अभिशाप है
- जो बाल मजदूरी करवाएगा वह देश का दुश्मन कहलायेगा
- हमको आगे बढ़ना है तो बाल मजदूरी को दूर करना है
- जो बालकों से मजदूरी करवाता है है उनका दुश्मन कहलाता है
- बालको से मजदूरी करवाओगे तो तुम बहुत पछताओगे
- बालकों को हम पढ़ाते जाएं उनको भविष्य में आगे बढ़ाते जाएं
- बालकों को तुम पढ़ाओगे तो ही जीवन में खुश रह पाओगे
- अपने तुम कर्तव्य निभाओ बालकों से तुम मजदूरी ना कराओ
Related-बाल मजदूरी पर विचार quotes on child labour in hindi language
हमें बताये की ये बाल मजदूरी पर लिखे नारे Slogans on Child Labour in Hindi आप सभी को कैसे लगे.इसी तरह के नए नए आर्टिकल पढने के लिए हमें सब्सक्राइब जरुर करे.