मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध Essay on mere jeevan ka lakshya in hindi

Essay on mere jeevan ka lakshya in hindi

हेलो फ्रेंड्स कैसे हैं आप सभी दोस्तों आज हर इंसान अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहता हूं हर इंसान कामयाबी की बुलंदियों को छूना
चाहता है आज की हमारी पोस्ट essay on mere jeevan ka lakshya in hindi स्पेशली इसलिए लिखी गई है जिससे हम आपको आपके जीवन में आगे बढ़ने के लिए मदद कर सके जैसे कि इस पोस्ट का टाइटल है मेरे जीवन का लक्ष्य
वास्तव में ये हम सभी के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके बगैर हम हमारे जीवन में कुछ भी खास नहीं कर सकते क्योंकि इसके बगैर हमारा जीवन वही सिमट कर रह जाता है,हमारा किसी काम में मन नहीं लगता क्योंकि जब हमको पता नहीं होता कि जीवन में हम क्या करेंगे,क्या पाएंगे तब तक
हम उस लक्ष्य के लिए तैयार कैसे हो पाएंगे,उस लक्ष्य के लिए मेहनत कैसे कर पाएंगे इसलिए हमारे जीवन में लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है.
Essay on mere jeevan ka lakshya in hindi

मैंने काफी लोगो को देखा है और उनसे पूछा भी है कि आपके जीवन का लक्ष्य क्या है लेकिन ज्यादातर लोग तो ऐसा बोलते हैं कि मैंने अभी कुछ सोचा नहीं कि मुझे जिंदगी में क्या बनना है क्या मेरा लक्ष्य है उनकी यह बातें सुनकर मुझे कुछ अजीब सा लगता दोस्त सोचिए अगर आप अपने घर से निकल जाते हो और किसी बस स्टैंड पर पहुंच जाते हो तो अगर वहां पर आपको पता नहीं है कि आपको कहां पर जाना है तो आपको कोई मुर्ख ही समझेगा

अगर कोई बस वाला आपके पास में आकर बस रोके और कहे कि भाई आपको कहां पर जाना है और आप कहो कि मुझे पता नहीं कि मुझे कहां पर जाना है तो क्या होगा,जाहिर सी बात है आप का घर से निकलना ही बेकार हो जाएगा आपका समय बर्बाद होगा उसी तरह से अगर हमारे जीवन में कोई लक्ष्य नहीं है तो हम जीवन में कुछ भी खास नहीं कर पाएंगी.

ये भी पढिये-समय का महत्व पर निबंध Samay ka mahatva essay in hindi

लक्ष्य बनाने के लिए सबसे पहले आप इस बारे में सोचिए.एक रजिस्टर उठाइए और उसमें आपको जो भी पसंद है जो भी रुचि है उस बारे में आप लिखिए for example आपके मन में तरह-तरह के विचार आ सकते हैं आप सोच सकते हो मुझे दूसरों की मदद करना है,मुझे कुछ ऐसा करना है की पूरी दुनिया मेरे कदम चूमे मुझे बहुत सारा समय पाना या मुझे अपना खुद का बहुत बड़ा बिजनेस करना है

इस तरह के आपके कुछ लक्ष्य या पसंदीदा बातें होंगी अब आप डिसाइड कीजिए इनमें से आप को सबसे ज्यादा क्या पसंद है आपको इन लक्ष्यों में से जो लक्ष्य दिल को छूने वाला लगे आप समझ जाइए कि मेरे जीवन का लक्ष्य वही है फॉर example अगर आपका लक्ष्य ज्यादा पैसा कमाना हो तो आपको पता होना चाहिए कि आप ज्यादा पैसा कमा कर क्या करोगे और साथ में आपको यह भी पता होना चाहिए कि आप ज्यादा पैसा कमा कर क्या करोगे तभी आप जीवन में एक सफल इंसान बन सकोगे.

अब आपने अपना लक्ष्य तो सेलेक्ट कर लिया है अब जरूरत है उस लक्ष्य को पाने की.आपको अब उस लक्ष्य के लिए लगातार मेहनत करना होगी कोशिश करना होगी यहां पर आपके साथ सब कुछ अच्छा होता है और आपका अपने काम की ओर या पढ़ाई की ओर मन लगता है क्योंकि आपको पता लग जाता है कि मैं अगर अपने जीवन में मेहनत कर रहा हूं तो अपने लक्ष्य को पाने के लिए.

अगर आप अपने लक्ष्य के लिए मेहनत नहीं करोगे तो इस विषय में आपको खुद चिंता होने लगेगी और आप कोशिश करोगे लेकिन इसके विपरीत अगर आपका जीवन में कोई भी लक्ष्य नहीं है तो आप कुछ भी खास नहीं कर पाओगे दुनिया में हर एक इंसान के अलग-अलग लक्ष्य होते हैं और वह अलग अलग रास्तों से अपने लक्ष्य को पूरा करना भी चाहते हैं लेकिन कुछ लोग कर पाते हैं वहीं दूसरी ओर नहीं कर पाते हैं,जो लोग अपने लक्ष्यों को पूरा करने वाले होते हैं या कर लेते हैं उनमें एक बात विशेष रूप से देखी गई है कि वह अपने लक्ष्य से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं लक्ष्य उनकी जीवन जीने की वजह होता है

यहां पर एक बात और जरूरी होती है की जीवन में आपका जो भी लक्ष्य हो जरूरी है वह लक्ष्य आप सही तरह से और ईमानदारी के साथ पूरा करने की कोशिश करें क्योंकि अगर आपने अपने लक्ष्य को बेईमानी के साथ पूरा करने की कोशिश की तो पक्का है कि आपको कभी खुशी नहीं होगी क्योंकि हम खुश तभी रह सकते हैं जब हम अच्छा सोचते हैं और ईमानदारी के साथ काम करते हैं.

वैसे आपने देखा होगा की बहुत सारे पैसे वाले लोग होते हैं उनके पास पैसा होता है वह फिर भी अपने जीवन में खुश नहीं होते और ना ही उन्हें शांति मिलती है पैसे होने के बावजूद भी वह अनेक गंभीर बीमारियों के कारण मर जाते हैं.पैसा भी उनको नहीं बचा पाता वह अगर बेईमानी के द्वारा पैसा कमाते हैं तो भी वह पैसा अपने साथ नहीं ले जाते हैं.वह अकेले ही इस दुनिया से विदा हो जाते हैं इसलिए दोस्तों याद रखिए आप अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ मेहनत करें और अपना लक्ष्य दूसरों के लिए समर्पित करें

अपना लक्ष्य हमेशा कुछ ऐसा बनाएं या फिर लक्ष्य के लिए इस तरह से मेहनत करें जिससे जीवन में दूसरों की मदद और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके काम की तारीफ करें जिससे आपको उनकी दुआएं भी मिलेंगी और आप अपने जीवन में हमेशा अपने लक्ष्य को पूरा करते हुए एक ऐसी ऊंचाई पर पहुंच जाओगे जहां पर पहुंचने के बाद आपको खुशी भी मिलेगी और शांति भी मिलेगी और आप अपने पूरे परिवार के साथ हमेशा हंसते ही रहोगे,मुस्कुराते ही रहोगे.

दोस्तों अगर आपको हमारी ये पोस्ट Essay on mere jeevan ka lakshya in hindi पसंद आई हो तोह इसे शेयर जरुर करे और हमारी अगली पोस्ट सीधे अपने email पर पाने के लिए हमें subscribe जरुर करे.

और हमें comments के जरिये बताये की आपको हमारी ये पोस्ट Essay on mere jeevan ka lakshya in hindi कैसी लगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *