भाई के लिए भावनात्मक भाषण Emotional speech for brother in hindi

Emotional speech for brother in hindi

Emotional speech for brother – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भाई के लिए भावात्मक भाषण के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर भाई के लिए भावनात्मक भाषण के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Emotional speech for brother in hindi
Emotional speech for brother in hindi

नमस्कार दोस्तों, मैं अरुण नामदेव यहां पर उपस्थित सभी  लोगों  का स्वागत वंदन अभिनंदन करता हूं । जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज मेरे छोटे भाई का जन्मदिन है । छोटे भाई को खुशी देने के उद्देश्य यह कार्यक्रम रखा गया है । मैं अपने छोटे भाई से बहुत प्रेम रखता हूं । मैं आपको मेरे छोटे भाई के जीवन के बारे में कुछ बताना चाहता हूं ।जब मेरे छोटे भाई का जन्म हुआ तब मेरी उम्र तकरीर 8 से 9 साल की होगी ।  जब मेरे छोटे भाई का जन्म हुआ तब मुझे बहुत खुशी हुई थी और मैं अपने छोटे भाई से बहुत खुश था ।

मेरे छोटे भाई को जब भी किसी सहायता की आवश्यकता होती है तो वह मेरे पास आता है और  मैं उसकी सहायता करता हूं । मेरा भाई भी मुझे बहुत प्रेम करता है । जब मैं अपने भाई को किसी तरह का कोई भी आदेश देता हूं तो वह उस आदेश का पालन करता है । मेरा छोटा भाई मेरी इज्जत करता है और वह मेरे द्वारा बताए गए रास्ते पर चलता है । आज मेरा भाई 20 साल का हो गया है और मेरे भाई की सोच एक सफल इंसान बनने की है । मैंने अपने छोटे भाई से यह कहा था कि जितना अधिक सफल इंसान बनना है इतनी मेहनत करना ।

तुझे सफल इंसान बनने के लिए जिन जिन संसाधनों  की तुझे आवश्यकता होगी उस सुविधाओं को मैं तुझे उपलब्ध करा लूंगा । मुझे मेरे भाई की मेहनत और लगन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वह अपने जीवन में एक सफल इंसान अवश्य बनेगा । मुझे जो संस्कार मेरे माता-पिता के द्वारा दिए गए हैं वहीं संस्कार मैंने अपने भाई को दिए हैं । प्रतिवर्ष में अपने छोटे भाई के जन्मदिन का बेसब्री से इंतजार करता हूं क्योंकि जब मैं छोटे भाई के जन्मदिन पर नाचता हूं , गाता हूं तब मुझे बड़ा ही आनंद आता है । मैं ईश्वर से यही आशा करता हूं कि मेरे भाई के जीवन में हमेशा खुशियां आए ।

मेरे भाई को किसी तरह की कोई मुसीबत ना हो इसके लिए मैं निरंतर उसकी मदद करता रहता हूं । मेरे छोटे भाई का एक सपना है कि वह एक अच्छा डॉक्टर बने और वह डॉक्टर बनने के लिए मेहनत  कर रहा है । उसकी मेहनत और लगन को देखते हुए मुझे ऐसा लगता है कि वह अपने सपने को अवश्य पूरा कर लेगा । मेरा छोटा भाई बचपन से ही खेलने कूदने और पढ़ाई करने में रुचि रखता था । मेरे छोटे भाई ने कभी भी ऐसा कोई कार्य नहीं किया है जिससे कि परिवार का नाम खराब हो । वह अच्छे संस्कार प्राप्त करके अपने जीवन में सफलता की ओर निरंतर बढ़ रहा है ।

मैं अपने आप पर गर्व करता हूं कि मेरा छोटा भाई इतना संस्कारी भाई है । मैं मेरे भाई के उम्र के कई बच्चों को देखता हूं जो ना तो अपने मां-बाप का सम्मान करते हैं और ना ही सफलता प्राप्त करने के रास्ते पर चलते हैं । वह गलत कामों में अपना योगदान देकर अपना जीवन नष्ट कर देते हैं । परंतु मेरा भाई ऐसा नहीं है वह कभी झूठ नहीं बोलता है और ना ही किसी गलत व्यक्ति के साथ रहता है । मेरा भाई पूरे परिवार के बड़े लोगों का सम्मान आदर करता है । कभी भी यदि कोई बड़ा व्यक्ति मेरे भाई को कुछ आदेश देता है तो वह सम्मान पूर्वक उस आदेश को स्वीकार करता है ।

मैं अपने भाई को जन्म शुभ अवसर पर  हार्दिक बधाई देता हूं और ईश्वर से यही कामना करूंगा कि वह कभी भी अपने जीवन में निराश ना हो और वह सफलता की ऊंचाई तक पहुंचे । थोड़ी देर बाद मेरे भाई के द्वारा केक काटा जाएगा । केक कटने के बाद यहां पर एक डांस पार्टी भी आयोजित की जाएगी । जो भी अतिथि डांस पार्टी में हिस्सा लेना चाहता है वह हिस्सा ले सकता है । डांस पार्टी के बाद खाने का प्रोग्राम भी रखा गया है । मैं यहां पर उपस्थित सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि वह सभी भोजन करके प्रस्थान करें । अब मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं धन्यवाद ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त लेख भाई के लिए भावनात्मक भाषण यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें । इसके बाद अपने दोस्तों रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी तरह की कोई कमी नजर आए तो आप हमें ईमेल आईडी के जरिए उस कमी के बारे में बताएं जिससे कि हम उस कमी को पूरा करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *