असरानी का जीवन परिचय Asrani biography in hindi

Asrani biography in hindi

दोस्तों आज हम आपको कॉमेडी के बादशाह असरानी के बारे में बताने वाले है ये एक ऐसे कॉमेडियन और सहायक कलाकार हैं जिन्होंने अभी तक 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है और एक बहुत ही बेहतरीन पहचान दर्शकों में बनाई है इन्होंने 1975 में रिलीज हुई फिल्म sholay मैं काम किया है जो कि सुपरहिट मूवी थी तो चलिए पढ़ते हैं कॉमेडी के बादशाह असरानी के जीवन के बारे

Asrani biography in hindi
Asrani biography in hindi

image source-https://en.wikipedia.org/wiki/File:Asrani-comedian.jpg

जन्म और परिवार-

असरानी का पूरा नाम गोवेर्धन असरानी है इनका जन्म 1 जनवरी सन 1941 को राजस्थान के जयपुर शहर में हुआ था इनके परिवार में तीन भाई और चार बहनें है.ये गणित विषय में बहुत ही कमजोर थे ये शुरू से ही एक एक्टर बनना चाहते थे.असरानी बड़े हुए तो इनकी शादी मंजू बंसल ईरानी से हुई जो कि एक अभिनेत्री हैं ये कई फिल्मों में अपनी पत्नी के साथ भी दिख चुके हैं.

पढ़ाई और कैरियर की शुरुआत-

उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई जयपुर के एक स्कूल से ही की इसके बाद उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई की.अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद इन्होंने रेडियो पर भी काम किया था इन्हें शुरूआत से ही एक्टिंग का बहुत शौक था इसलिए उन्होंने पूणा के फिल्म स्कूल से एक्टिंग का कोर्स किया इस समय उन्होंने काफी मेहनत की थी वह पुणे में एक्टिंग सीखते थे और बहुत सारे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से मिलने के लिए फिल्मों की वजह से अक्सर इन्हे मुम्बई जाना पड़ता था.काफी मुसीबतों के बाद उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला.इन्होंने फिल्मों में अपने कैरियर की शुरुआत 1967 की फिल्म हरे कांच की चूड़ियां से की इस फिल्म में इनका रोल श्रीपथी का था.

अन्य फिल्में-

इसके बाद उन्होंने उमंग,गुड्डी,अनामिका,अभिमान,नमक हराम, आप की कसम,चुपके चुपके जैसी फिल्मो में काम किया. इसके बाद उन्होंने 1975 की सबसे जबरदस्त मूवी शोले में काम किया यह फिल्म बहुत ही अच्छी चली इस फिल्म में इन्होंने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के साथ काम किया इस फिल्म में इनका रोल एक जेलर का था फिल्म Sholay के बाद इनकी किस्मत चमकती गई और फिर इन्होंने अपने जीवन मे पीछे मुड़कर नहीं देखा इस फिल्म के बाद इन्हें कई फिल्मों के ऑफर आने लगे

इस फिल्म के बाद इन्होंने छोटी सी बात, पति पत्नी और वो ,एक ही भूल ,हिम्मतवाला जैसी फिल्मे की.इसके बाद इन्होंने तेरी मेहरबानियां,दिल तेरा आशिक, International Khiladi,अक्षय कुमार की जबरदस्त मूवी Hera Pheri में काम किया. 2000 के बाद इन्होंने और भी कई फिल्मों में काम किया सन 2001 में उन्होंने फिल्म Lajja में काम किया इसके बाद 2002 में इन्होंने अंखियों से गोली मारे जैसी बेहतरीन फिल्में की.

2003 में उन्होंने पारिवारिक फिल्म बागवान में काम किया. 2005 मे ऐलान, इंसान, क्योंकि, Hulchul जैसी फिल्में की. 2006 में उन्होंने चुप चुप के, मालामाल वीकली और 2007 में Dhamaal, Bhool Bhulaiyaa जैसी करने की.2008 में उन्होंने बिल्लू और 2009 में इन्होंने दे दना दन, ऑल द बेस्ट जैसी फिल्में की. 2010 में उन्होंने खट्टा मीठा, एवं 2011 मैं इन्होंने सलमान खान की बॉडीगार्ड फिल्म में काम किया. 2012 में उन्होंने बोल बच्चन जैसी जबरदस्त फिल्म में काम किया 2013 में हिम्मतवाला और 2015 में उन्होंने दिल्लगी फिल्म में काम किया. 2016 में उन्होंने मस्तीजादे जैसी फिल्म में काम किया वाकई में असरानी एक बेहतरीन कलाकार हैं ये कॉमेडी के बादशाह है।

पुरस्कार-

असरानी को फिल्म नमक हराम के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया था इन्हें फ़िल्म बालिका वधु के लिए भी पुरस्कार प्रदान किया गया है.इन्हें 1982 में एक दूजे के लिए नामक फिल्म के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया था वास्तव में असरानी एक बेहतरीन कलाकार हैं हमें उम्मीद है कि ये इसी तरह से हमारा मनोरंजन करते रहेंगे. आज भले ही असरानी लगभग 80 साल के हो चुके हैं फिर भी उनकी कॉमेडी दमदार है उनकी एक्टिंग काबिले तारीफ है

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Asrani biography in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Asrani life story in hindi कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *