May 26, 2019
योगी आदित्यनाथ के विचार yogi adityanath quotes in hindi
yogi adityanath quotes in hindi
दोस्तों आज हम आपको उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विचारों के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम इस लेख के माध्यम से योगी आदित्यनाथ के विचारों को पढ़ते हैं ।
- कानून मानव के लिए है , ना की दानव के लिए ।
- मैंने निर्देश दे दिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर जाने वाले व्यस्को को परेशान नहीं किया जाना चाहिए ।
- एक योगी अपने मन में किसी भी प्रकार की कोई भी इच्छा नहीं रखता है ।
- जो लोग कानून का पालन नहीं करते हैं उनको चिंता करने की जरूरत है लेकिन जो लोग कानून के शासन पर विश्वास रखते उनको डरने की आवश्यकता नहीं है ।
- एक सन्यासी का सही कर्तव्य यह होता है कि वह समाज को अच्छा बनाए और दुष्टों को सजा दे ।
- पूरे देश में गौ हत्या पूरी तरह से बंद होनी चाहिए ।
- हमने नर्सरी से सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी विषय प्रारंभ करने का फैसला किया है ।
- मैं उत्तर प्रदेश का विकास मोदी जी के स्लोगन से ही करूंगा , वह स्लोगन है सबका साथ सबका विकास ।
- अगर देश का आधार कमजोर होगा तो भवन भरभरा कर गिर जाएगा । अगर हम नीव मजबूत रखते हैं तो भवन हिल नहीं सकता।
- भारत देश का राजनीतिक नेतृत्व कैसा होना चाहिए यह उत्तर प्रदेश तय करता है ।
- तीसरी कक्षा से छात्रों को संस्कृत सिखाई जानी चाहिए और दसवीं कक्षा से उनके पास विदेशी भाषा सीखने का विकल्प भी होना चाहिए
- दंगे वहीँ होते हैं जहां अल्पसंख्यक ज्यादा होते हैं ।
- आर्यावर्त में आर्य बनाएं हम हिंदुस्तान में हिंदू बनाएंगे ।
- जो बातें समाज के खिलाफ की जाएं उन बातों पर हमें आवाज अवश्य उठाना चाहिए ।
- नौकरशाही वह देगी जो राजनीतिक नेतृत्व करना चाहता है । नौकरशाहों से पिछले शासन की आवश्यकताएं अलग थी । यहां पर मेरा व्यक्तित्व एजेंडा नहीं है मेरा काम मेरी पार्टी के घोषणापत्र के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करना है ।
- अगर हमारे एक हाथ में माला है तो दूसरे हाथ में भाला भी है ।
- टाइगर जैसा साहस जिस इंसान के पास होता है वही इंसान टाइगर को दूध पिला सकता है ।
- हम लोग केवल उन लोगों को रोकना चाहते हैं जो लोग देश को रोकना चाहते हैं फिर वह लोग चाहे जिस जाति के हो ।
- एक सन्यासी होने के नाते जो कुछ सच होगा केवल मै वही बोलता हूं और बोलूंगा ।
- लोगों को कम से कम 18 से 20 घंटे काम करना होगा और उसके बाद ही अपनी नौकरी बचा पाएं ।
- स्थानांतरण कोई समाधान नहीं होता है बे कोई भी परिवर्तन नहीं करते हैं जो लोग प्रदर्शन नहीं करेंगे उन्हें घर भेज दिया जाएगा ।
- मैं एक खुली किताब हूं जिस किताब को कोई भी व्यक्ति पड़ सकता है ।
- अन्याय किसी के भी साथ ना हो और ना ही हम लोग अन्याय को सहेंगे ।
- जब आप एक को मारोगे तब मैं 10 को मारूंगा ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख योगी आदित्यनाथ के विचार yogi adityanath quotes in hindi आपको पसंद आए तो शेयर अवश्य करें धन्यवाद ।