यदि रुपए का प्रचलन नहीं होता तो क्या होता Yadi rupaye ka prachalan nahi hota to kya hota in hindi

यदि रुपए का प्रचलन नहीं होता तो क्या होता

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं यदि रुपए का प्रचलन नहीं होता तो पर हमारे द्वारा लिखित यह आर्टिकल आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस निबंध को

यदि रुपए का प्रचलन नहीं होता तो क्या होता
यदि रुपए का प्रचलन नहीं होता तो क्या होता

यदि रुपए का प्रचलन नहीं होता तो वास्तव में हमारा विकास जिस तरह से अभी हो रहा है वह नहीं हो पाता। पहले जब रुपए का प्रचलन नहीं था तब अक्सर देखा जाता था कि लोग किसी वस्तु या अपनी जरूरत को पूरी करने वाली सामग्री को खरीदने के लिए किसी अन्य वस्तु या अनाज इत्यादि का उपयोग करते थे लेकिन आज के समय में रुपए का प्रचलन है।

यदि रुपए का प्रचलन नहीं होता तो लोगों को कई वस्तुओं का आदान प्रदान करके अपनी जरूरतों की सामग्री खरीदना पड़ती।

यदि रुपए का प्रचलन नहीं होता तो कुछ भी जरूरत की सामग्री को खरीदने में काफी समस्याओं का सामना हमें करना पड़ता। विशेष कर बहुत ज्यादा महंगी या लाखों रुपए की वस्तुओं को खरीदने में सबसे ज्यादा मुसीबत का सामना करना पड़ता।

यदि रुपए नहीं होता तो हमें काफी असुविधा होती, हमें यदि कुछ चीज खरीदना है तो उसके बदले में कुछ अनाज या कुछ वस्तुएं हमें बाजार में ले जाना पड़ती और उसे देने के बदले में पसंद की वस्तुएं देने वाले किसी व्यापारी को ढूंढना पड़ता, इसमें काफी मुश्किल हमको होती।

यदि रुपए का प्रचलन नहीं होता तो विदेश जाने में भी काफी असुविधा होती। आज के समय में हम देखते हैं कि यदि किसी को विदेश जाना हो तो वह भारतीय रुपए लेकर विदेश जा सकता है लेकिन यदि रुपए नहीं होता तो वास्तव में विदेश जाने में काफी असुविधा होती या हम विदेश नहीं जा पाते क्योंकि विदेश जाने के लिए वहां पर खर्चे करने के लिए हमें रुपयों की जरूरत पड़ती है।

हम बहुत सारी वस्तुएं तो लेनदेन करने के लिए हमारे साथ विदेश में नहीं ले जा सकते हैं लेकिन अभी हम रुपए अपने अकाउंट में रख सकते हैं या कागज के रुपए हम अपने घरों में आसानी से सुविधापूर्वक रख सकते हैं और विदेश भी ले जा सकते हैं

लेकिन रुपए का प्रचलन नहीं होता तो बहुत सारी वस्तुओं की चोरी होने का काफी खतरा होता और हमें काफी परेशानियों का सामना करना होता इसलिए रुपए का प्रचलन हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण और सुविधाजनक है।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल यदि रुपए का प्रचलन नहीं होता तो क्या होता आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *