यदि मैं रोबोट होता एस्से इन हिंदी Yadi main robot hota essay and poem in hindi

Yadi main robot hota essay in hindi

if i were a robot essay in hindi-दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल यदि मैं रोबोट होता पर निबंध आप सभी के लिए बहुत ही हेल्पफुल है. हमारा आज का यह निबंध एक काल्पनिक निबंध है इस निबंध में हम जानेंगे कि यदि मैं रोबोट होता तो क्या होता तो चलिए पढ़ते है हमारे आज के इस आर्टिकल को

Yadi main robot hota essay in hindi
Yadi main robot hota essay in hindi

हर किसी के जीवन का एक ख्वाब होता है वह अपने ख्वाब को पूरा करना चाहता है मेरे भी ख्वाब हैं मैं इन्हें पूरा करना चाहता हूं लेकिन कभी-कभी मैं कुछ अजीब सी बातें भी सोचता हूं. कभी-कभी मैं सोचता हूं कि यदि मैं रोबोट होता तो कितना अच्छा होता. रोबोट जो हर तरह के वातावरण में रहने में सक्षम होते हैं उनपर ठण्ड,गर्मी का कोई असर नहीं पड़ता.में अगर रोबोट होता तो में भी हर तरह के वातावरण मैं रह पाता.

में अपनी ही धुन में बिजी होता यदि मैं रोबोट होता तो में इंसान की तरह तो दिखता लेकिन मेरे अंदर का आकार कुछ अलग होता.मनुष्य जिसका शरीर मांसपेशियों,हड्डियों से बना होता है वही मेरा शरीर लोहे और प्लास्टिक से बना होता. मनुष्य की जब दिल की धड़कन चलती है तो ही वह जिंदा रह पाता है, उसको जिंदा रहने के लिए सांस की जरूरत होती है लेकिन अगर मैं रोबोट होता तो मुझे इन सबकी कोई जरूरत नहीं पड़ती मैं बिना मासपेशियो के, बिना दिल की धड़कन और स्वाश के भी जिंदा रहता.

मनुष्य को बहुत सी जगह जाने में डर लगता है और खतरा भी बहुत होता है लेकिन यदि मैं रोबोट होता तो किसी भी स्थान पर जाने में मुझे डर नहीं लगता और ना ही कोई मुझे खतरा होता क्योंकि मैं एक मशीन की भांति अपने आपको सुरक्षित रखने में पूरी तरह से सक्षम होता.

यदि मैं रोबोट होता तो मैं देश के लिए काम भी आता आज हम देखें तो दो दुश्मन देशों के बीच लड़ाई झगड़े होते रहते हैं अमेरिका जैसे देश में युद्ध में रोबोट का भी उपयोग किया जाता है यदि मैं रोबोट होता तो मैं भी लड़ाई में शामिल होता और देश के दुश्मनों को मार गिराता.इंसान और इंसान का शरीर कुछ विशेष कार्यों को नहीं कर पाता उसको अंतरिक्ष में खतरा होता है लेकिन मैं अंतरिक्ष में जाकर बहुत सारी खोज करता. मैं समुद्र की गहराई में जाकर बहुत सारी खोज करता जिससे वैज्ञानिकों को और भी मदद मिलती.

अगर मैं रोबोट होता तो मैं इंसान का गुलाम होता जो इंसान मुझसे कह देते मैं वही करता.मैं उनके लिए बिल्कुल भी खतरा नहीं होता, हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर होता मैं घर का काम भी करता,ऑफिस का काम भी करता, खाना भी मैं बना लेता और बच्चों के लिए खिलौना भी में ही होता. मैं बहुत कुछ करता और मशीन होने के कारण मैं बिलकुल भी न थकता और ना ही मुझे कोई बीमारी होने का कोई डर होता वास्तव मे अगर में रोबोट होता तो मुझे अच्छा लगता.

Poem on robots in hindi

इंसान नहीं हु मैं इंसान जैसा हूं
तुम्हारी खुशियों के लिए मैं तत्पर रहता हूं
हर एक कार्य में सजग रहता हूं
खुशियों में दुख में साथ देता हूं

घर का सारा काम मैं करता हूं
बच्चों के लिए मैं एक खिलौना हूं
इंसान नहीं हु मैं इंसान जैसा हूं
तुम्हारी खुशियों के लिए मैं तत्पर रहता हूं

ना मुझमें दिल है ना दिल की धड़कन है
फीलिंग को ना में कभी समझता हूं
इंसान नहीं हु मैं इंसान जैसा हूं
तुम्हारी खुशियों के लिए मैं तत्पर रहता हूं

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Yadi main robot hota essay in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Poem on robots in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *