कचरा प्रबंधन पर निबंध व कविता Waste management Essay, Poem in hindi
Essay on kachra prabandhan in hindi
हमारा भारत देश एक विशालकाय देश है इस भारत देश में कई गांव, कई शहर हैं आजकल गांव के लोग शहरों की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं। शहरों की आबादी दिनप्रतिदिन बढ़ती जा रही है क्योंकि आजकल हम देखें तो शहरों में कई सुविधाजनक चीजें हैं जिस वजह से लोग शहरों की ओर आकर्षित हो रहे हैं और शहरों में अपना बसेरा कर रहे है।
शहरों के लोग अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कई वस्तुओं का उपयोग करते हैं और उन वस्तुओं का उपयोग करने के बाद जब कचरा रह जाता है तो कुछ लोग कचरे का प्रबंधन नहीं करते और कचरे को यूं ही फेंक देते हैं जिससे हमारा पर्यावरण प्रदूषण तो होता ही हैं साथ में हमारा स्वास्थ्य खराब होने लगता है क्योंकि पर्यावरण प्रदूषित होता है तो हमें कई बीमारियां होने लगती हैं। एक तरह से हम देखें तो इससे हमारा नुकसान ही होता है, हमारा व्यर्थ का पैसा बर्बाद होता है इसलिए हमें कचरा प्रबंधन के बारे में सोचने की जरूरत है।
कचरा प्रबंधन का वास्तव में बहुत ही महत्व है इससे हम अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं और बहुत ही अच्छे ढंग से जीवन जी सकते हैं हम इस कचरे को कई तरह से उपयोग भी कर सकते हैं हम चाहें तो रीसाइक्लिंग की प्रक्रिया के तहत व्यर्थ कचरे से प्राकृतिक खाद्य बना सकते हैं, कई अन्य उपयोगी समान जैसे की पुराने कपड़े आदि को हम गरीबो, जरूरतमंदों को दे सकते हैं।
कचरा प्रबंधन के लिए सबसे जरूरी है हम अपने आपको जागरुक करें जब हम जागरुक होंगे तो हम अपने आसपास के लोगों को जागरुक करेंगे और कचरा प्रबंधन के महत्व को सभी समझकर इस और कार्य करेंगे और अपने पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकेंगे। कचरा प्रबंधन वास्तव में तभी हो सकता है जब हम, हमारे आसपास के लोग और सरकार इस ओर विशेष ध्यान दें इस और जागरूक हो।
हमें चाहिए कि हम कचरे को इधर उधर ना फेंके और कूड़ेदान में ही कचरे को फेंके जिससे कचरे का रीसाइक्लिंग किया जा सके। कई शहरों में शहर के कचरे को एकत्रित करके फेखने के लिए कई गाड़ियां भी चलाई जाती हैं जो घर घर से कचरे को एकत्रित करके ले जाती हैं और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाती है।
अगर कचरा प्रबंधन नहीं हो सकेगा तो हमारे लिए ही मुश्किलें होंगी हम कई सारी समस्याओं से जूझ सकते हैं, कई तरह की बीमारियों से हम जूझ सकते हैं और अपने आसपास के वातावरण के अस्वच्छ होने की वजह से जीवन को हम सही ढंग से नहीं जी पाएंगे। कई शहरों में लोग घर के द्वारे पर कचरे को यूं ही फेंक देते हैं और पशु उस कचरे के चारों ओर देखे जाते हैं जिस वजह से आम लोगों को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए हमें कचरा प्रबंधन करना बेहद जरूरी है। हम सभी को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि इस और जब हम जागरूक होंगे तभी कुछ बदलाव आ सकेगा।
कचरा प्रबंधन कविता Waste management Poem in hindi
कचरा प्रबंधन के महत्व को समझें
शहरों में खुशहाली का जीवन जिए
पर्यावरण प्रदूषण से हम बचे
जीवन को नए ढंग से हम जीए
शहरों को हम स्वच्छ रखेंगे
इस और हम जागरुक रहेंगे
जीवन में आगे बढ़ते रहेंगे
कचरा प्रबंधन प्रबंधन के महत्व को समझते रहेंगे
हम सब पर्यावरण प्रदूषण से बचेंगे
खुशियों का जीवन हम जियेंगे
कचरा प्रबंधन के महत्व को समझेंगे
शहरों में खुशहाली का जीवन जिएंगे
- कचरा प्रबंधन पर विचार, स्लोगन Waste management quotes, slogans in hindi
- पर्यावरण का महत्व निबंध paryavaran ka mahatva essay in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Waste management Essay in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Waste management Poem in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.