वृक्षारोपण पर कविता vriksharopan poem in hindi
vriksharopan poem in hindi
vriksharopan poem in hindi- दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों हम सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए, वृक्षारोपण का महत्व समझना चाहिए वास्तव में वृक्षारोपण की बड़ी आवश्यकता है
आज हम देखें तो प्रकृति का चक्र पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की वजह से काफी प्रभावित हुआ है हमें इस और सोचने की जरूरत है और वृक्षारोपण के प्रति जागरूक होकर दूसरों को भी इस और जागरूक करना चाहिए क्योंकि वृक्ष हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। वृक्षारोपण करके हम अपने आने वाले भविष्य को खतरे से बचा सकते हैं चलिए पढ़ते हैं वृक्षारोपण पर हमारे द्वारा लिखित इस कविता को
आओ हम वृक्षारोपण करें
जीवन में कुछ अच्छा करें
अपने भविष्य को बचाते चलें
जीवन में हम आगे बढ़ते चले
प्रकृति का संतुलन हम ना बिगड़ने दें
वृक्षों की कटाई हम ना करने दें
हम सब मिलकर वृक्षारोपण करें
जीवन में हम आगे बढ़ते चले
वृक्षारोपण से भविष्य को बचा पाएंगे
भविष्य मे हम कुछ कर दिखा पाएंगे
अपने भविष्य को हम बचाते चलें
जीवन में हम आगे बढ़ते चले
वृक्षारोपण से पुण्य बहुत मिलता है
कई पीढ़ियों को लाभ मिलता है
वृक्षारोपण हम करते चलें
अपने भविष्य को हम बचाते चलें
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल vriksharopan poem in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.