पेड़ हमारे मित्र पर कविता Vriksh hamare mitra hai poem in hindi

Vriksh hamare mitra hai poem in hindi

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं पेड़ हमारे मित्र पर लिखी कविता आप इस कविता को जरूर पढ़ें और इस कविता को पढ़कर यह समझे कि पेड़ किस तरह से हमारे सच्चे मित्र हैं तो चलिए पढ़ते हैं आज की हमारी इस कविता को

Vriksh hamare mitra hai poem in hindi
Vriksh hamare mitra hai poem in hindi

पेड़ हमारे मित्र हैं

सबसे बढ़कर मित्र हैं

फल फूल हमको देते हैं

मुफ्त में छाया हमें देते हैं

 

चारों ओर हरियाली रहती है

पेड़ों से खुशियां रहती है

ठंडी ठंडी हवा हमें देते हैं

एहसान हमपर करते रहते हैं

 

लकड़ियां हमको देते हैं

हमको खुशियां देते हैं

वर्षा को वो आकर्षित करें

हमारे लिए वह बहुत कुछ करें

 

पेड़ पौधे जीवन देते हैं

इसके बदले ना हमसे कुछ लेते हैं

स्वस्थ जीवन हमको देते हैं

जीवन को खुशहाल कर देते हैं

दोस्तों पेड़ हमारे मित्र पर हमारे द्वारा लिखी यह कविता Vriksh hamare mitra hai poem in hindi आप सभी को केसी लगी हमें जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखी इस तरह की बेहतरीन कविताओं को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब भी करें धन्यवाद.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *